30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किराए के कमरे में 7.50 लाख के जाली नोट जब्त

- दो व्यक्ति गिरफ्तार, कम्प्यूटर, कलर प्रिंटर, स्कैनर, स्टीकर व अन्य सामग्री जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
Fake Indian currency

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जोधपुर.

जिला विशेष टीम डीएसटी पूर्व ने मण्डोर कृषि उपज मण्डी परिसर में एक दुकान के ऊपर कमरे में मंगलवार देर रात दबिश देकर 7.50 लाख की जाली भारतीय मुद्रा जब्त की। दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे जाली नोट बनाने में प्रयुक्त होने वाला कलर प्रिंटर, स्कैनर व अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।

पुलिस के अनुसार मण्डी परिसर में एक दुकान के ऊपर कमरे में जाली नोट बनाए जा रहे थे। डीएसटी प्रभारी एएसआइ श्यामसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने देर रात कमरे में दबिश दी। तलाशी लेने पर पांच सौ-पांच सौ के 7.50 लाख के जाली नोट मिले। महामंदिर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।

नागौर जिले में पांचौड़ी निवासी श्रवण व्यास व भावण्डा गांव निवासी बाबूलाल प्रजापत को पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार किया गया। मौके से कम्प्यूटर, कलर प्रिंटर, स्कैनर, कागज, कटर, जाली नोट में डालने वाली चमकीली पट्टी व अन्य सामग्री जब्त की गई। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों से पूछताछ की।

अंदेशा : लम्बे समय से बना रहे थे जाली नोट

दोनों आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। दोनों ने काफी समय से कमरा किराए पर ले रखा था, जहां नकली नोट बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे। दोनों आरोपी पांच सौ के नोट को स्कैन करने के बाद कलर प्रिंट निकालकर गड्डियां बना रहे थे।

पुलिस ने कई दिन रैकी के बाद छापा मारा

डीएसटी को कमरे में संदिग्ध गतिविधि व जाली नोट बनाए जाने की सूचना मिली थी। काफी दिन से पुलिस कमरे में रहने वालों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। दो दिन से पड़ोसी छत से रैकी की गई। तस्दीक होने के बाद रात को छापा मारकर नकली नोट पकड़े गए।