20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Theft : घरवाले अहमदाबाद गए, पीछे बीस तोला सोना चुराया

- एक अन्य सूने मकान से भी चोरों ने आभूषण पार किए

less than 1 minute read
Google source verification
Theft : घरवाले अहमदाबाद गए, पीछे बीस तोला सोना चुराया

Theft : घरवाले अहमदाबाद गए, पीछे बीस तोला सोना चुराया

जोधपुर।
कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड (Kudi Bhagtasni Housing Board) के सेक्टर 2 िस्थत सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने बीस तोला सोना व सात सौ ग्राम चांदी के आभूषण चुरा (20 tola gold ornaments stolen) लिए। वहीं, चौहाबो सेक्टर बीस में भी सूने मकान से आभूषण चोरी कर लिए गए।
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस (Police station Kudi Bhagtasni) के अनुसार केबीएचबी में सेक्टर-2 निवासी हितेषा पत्नी संजय जैन का परिवार घरेलू कार्य के चलते गत 2 सितम्बर को अहमदाबाद गया था। पीछे मकान में कोई नहीं था। सभी घरवाले 5 सितम्बर की देर रात घर लौटे तो ताले टूटे हुए थे। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी व लॉकर के ताले तोड़कर चोरों ने बीस तोला सोना और सात सौ ग्राम चांदी के विभिन्न आभूषण चुरा लिए। चोर बैंक लॉकर की चाबी व चेक बुक भी ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना किया और जांच शुरू की।
उधर, चौहाबो में सेक्टर-20 निवासी महेन्द्र सोनी गत 3 सितम्बर को परिवार सहित मथुरा गए थे। मकान में कोई नहीं था। सूने मकान के चोरों ने ताले तोड़कर और सोने व चांदी के आभूषण और 15 सौ रुपए चुरा लिए। पड़ोसियों ने मकान के दरवाजों के ताले टूटे देखे तो मकान मालिक को सूचना दी। जो जोधपुर लौटे और चोरी का मामला दर्ज कराया।