6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिड्डी भगाने के बाद अब इस काम के लिए खेतों में बजाए जा रहे हैं डीजे!

महीनों टिड्डी दलों का हमला झेलने के दौरान किसानों ने खेतों में अपनी फसलों को बचाने के लिए पारंपरिक ढोल थाल के साथ डीजे की धुनों का सहारा लिया था। किसानों ने सर्द रातों में पहरा देते हुए डीजे बजाते हुए टिड्डियों को खेतों से साफ करने की कड़ी मशक्कत की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
farmers are using DJ sound during harvesting in farms of jodhpur

टिड्डी भगाने के बाद अब इस काम के लिए खेतों में बजाए जा रहे हैं डीजे!

जोधपुर. महीनों टिड्डी दलों का हमला झेलने के दौरान किसानों ने खेतों में अपनी फसलों को बचाने के लिए पारंपरिक ढोल थाल के साथ डीजे की धुनों का सहारा लिया था। किसानों ने सर्द रातों में पहरा देते हुए डीजे बजाते हुए टिड्डियों को खेतों से साफ करने की कड़ी मशक्कत की थी। वहीं अब यह नजारा फिर से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बार वजह बिल्कुल दूसरी है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि खेतों में पक चुकी फसल की कटाई शुरू हो चुकी है। ऐसे में स्थानीय सहित अन्य राज्यों से आए लोग भी कटाई में जुटे हुए हैं। कटाई की थकान भरी प्रक्रिया को सरल और मजेदार बनाने के लिए भूमिपुत्रों ने डीजे का सहारा लिया है। जिले के एक खेत में ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब कटाई के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाया गया। यहां स्थानीय गीतों पर महिलाएं फसल की कटाई करने के साथ झूमते हुई नजर आईं। किसानों ने बताया कि डीजे के साथ कटाई करना आसान हो जाता है।