
DISCOM--- किसानों की पीड़ा: न कृषि कनेक्शन मिल रहे, न जले ट्रांसफॉर्मर बदल रहे
जोधपुर।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की पालनार्थ जोधपुर डिस्कॉम दावा कर रहा है कि किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने का अब युद्ध स्तर पर है। वहीं किसानों की पीड़ा यह है कि न तो कृषि कनेक्शन मिल रहे है और न ही जले ट्रांसफार्मर बदले जा रहे है। राजस्थान सरकार की ओर से फरवरी 2022 के बजट में फरवरी 2022 तक के कृषि कनेक्शन दो वर्ष में देने की घोषणा की गई थी। उसके तहत 1 जनवरी 2013 से 31 दिसंबर 2015 तक के आवेदनों पर मांग पत्र जारी किए थे। इनमें से एक भी किसान को अब तक कृषि कनेक्शन जारी नहीं किया गया है। ऐसे में डिस्कॉम युद्ध स्तर पर कनेक्शन देने की बात कर रहा है। जबकि हकीकत यह है कि चार वर्ष पहले कनेक्शन जारी होने का अंतर 6 वर्ष का था जो बढ़कर 9 वर्ष हो गया है।
------
सहायक अभियंता कार्यालयों में वरीयता सूची
डिस्कॉम यह दावा कर रहा है कि कृषि कनेक्शन जारी करने की तैयारी पूरी कर ली गई है और समस्त सहायक अभियंता कार्यालयों में वरीयता सूची चस्पां कर दी गई है। किसान वहां से आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अनुरूप ही कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। डिस्कॉम यह भी दावा कर रहा है कि डिस्कॉम के पास किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने के लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक मैटीरियल उपलब्ध है। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है।
----
72 घंटे में बदले जा रहे हैं जले हुए ट्रांसफार्मर
जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक प्रमोद टाक के अनुसार जोधपुर डिस्कॉम के पास पर्याप्त संख्या में ट्रांसफार्मर उपलब्ध है। कृषि कनेक्शन संबंधित जले हुए ट्रांसफार्मर 72 घंटे में बदले जा रहे है। ट्रांसफार्मर के जलने पर तत्काल इसकी सूचना फीडर इंचार्ज, कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता या अधीक्षण अभियंता कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम को दे, ताकि तत्परता से जले हुए ट्रांसफार्मर को बदला जा सके।
---------------
वास्तविकता में कृषि कनेक्शन देने में सरकार बहुत पिछड़ गई है। जहां जले ट्रांसफॉर्मर बदलने की बात है भारतीय किसान संघ के साथ समझौते के बाद प्रत्येक सब डिविजन पर प्रत्येक श्रेणी के पांच-पांच ट्रांसफार्मर आरक्षित रख कर तत्काल बदले जा रहे थे। अब हालात बिगड़ गए और किसानों को 72 घंटे तो दूर एक से तीन सप्ताह के बाद भी जले हुए ट्रासफोर्मर बदलवाने में दिक्कत आ रही है।
तुलछाराम सिंवर, प्रदेश मंत्री
भारतीय किसान संघ
Published on:
25 Dec 2022 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
