
फैशन के जमे रंग दिवाली के संग
जोधपुर. शहर के फैशन व इंटीरियर डिजाइन इंस्टीट्यूट आईएनआइएफडी में दीवाली हर्षोल्लास से सेलिब्रेट की गई। हर साल की तरह इस बार भी कई तरह के कॉम्पिटिशन हुए और विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। कॉम्पिटिशन कक्षाओं के हिसाब से किए गए। फस्र्ट ईयर स्टूडेंट्स ने दीया मेकिंग में भाग लिया। वहीं सैकंड ईयर स्टूडेंट्स ने रंगोली मेकिंग व थर्ड ईयर वाले छात्र-छात्राओं ने पूजा थाली मेकिंग कॉम्पिटिशन में भाग लिया। इसी के साथ दिवाली फूड फेस्टिवल बाय स्टूडेंट्स का भी आयोजन किया गया, जहां छात्र - छात्राएं अपने हाथों से या किसी की मदद से अलग-अलग व्यंजन बना कर लाए, जो सभी टेस्ट किए गए, जिसके व्यंजन के स्वाद के साथ प्रजेंटेशन भी अच्छा रहा, उसे पुरस्कृत किया गया । इन सब को सुमित्रा पंवार ने जज किया और सभी स्टूडेंट्स व फैकल्टी ट्रेडिशनल थीम के अनुसार तैयार होकर आए । यह इस आयोजन की थीम भी थी।
कॉम्पिटिशन में जमा रंग
इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के कॉम्पिटिशन का भी आयोजन किया गया । कॉम्पिटिशन में पहले व दूसरे स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया । कॉम्पिटिशन की सूची व उनके विजेताओं के नाम कुछ इस प्रकार रहे :
- बेस्ट ड्रेस मेल - महेंद्र
- बेस्ट ड्रेस फीमेल - साक्षी सचदेवानी
- बेस्ट रंगोली - कनिशा , दिव्या , पायल , अवनी , आंचल , पूजा
- बेस्ट दीया मेकिंग - निधि वर्मा , हर्षिता श्रीमाली
- बेस्ट लैम्प मेकिंग - स्मृति , जहानवी
- बेस्ट पूजा थाली - कमल
-बेस्ट ईयरिंग्स मेकिंग - दिव्यानी , फरजाना
दीवाली फूड फेस्टिवल बाय स्टूडेंट्स विनर्स - अंकिता पुरोहित व मानसी जैन।
Published on:
24 Oct 2019 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
