29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूखंड विवाद में प्राणघातक हमला, सात घायल

बालेसर थानांतर्गत बालेसर सत्ता में दो पक्षों के बीच भूखंड विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक महिला सहित 7 जने घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Fatal attack in plot dispute, seven injured

भूखंड विवाद में प्राणघातक हमला, सात घायल

बालेसर (जोधपुर) . बालेसर थानांतर्गत बालेसर सत्ता में दो पक्षों के बीच भूखंड विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक महिला सहित 7 जने घायल हो गए। दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मुकदमें दर्ज करवाए गए हैं।


थाना प्रभारी मल्लू राम विश्नोई ने बताया कि बालेसर सत्ता निवासी शबाना बानो पत्नी जावेद खान सिलावट ने रिपोर्ट देकर बताया कि शुक्रवार को प्रात: 11 बजे अपने घर में खड़ी थी ,तभी नैन खान , कय्यूम खान , आजम खान, मीयाल खान , बशीर खान व नसीर खान सहित 10 -12 लोग तलवार व लाठियां लेकर उसके घर में घुसे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी ।

उसके चिल्लाने पर पति ,ससुर वह अन्य लोग दौडकऱ आए तथा उसको छुड़वाने का प्रयास किया तब इन लोगों ने तलवार, लाठियों व सरिए से हमला कर मारपीट की। इससे शबाना बानो , जावेद खान, आबिद खान, हनीफ खान केसर व अन्य गंभीर घायल हो गए ,जिन्हें बालेसर अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया।


वहीं दूसरे पक्ष के कय्यूम खान पुत्र उजीर खान ने रिपोर्ट देकर बताया कि बालेसर में उनकी सामलाती खातेदारी में जमीन विवाद चल रहा है। शुक्रवार को प्रात: 10.30 बजे हनू खान , जावेद खान , आबिद खान , युसूफ खान सहित अन्य एक राय होकर आए तथा उसके प्लॉट में कब्जा करने लगे।

जब वह मना करने गए तो इन सभी ने लोहे के सरिए व लाठियों से उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में मुनाब खान, नैन खान, कय्यूम खान के सिर व शरीर पर गंभीर चोट लगी।

घायलों को बालेसर अस्पताल लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया । पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के परस्पर मामले दर्ज कर जांच शुरू की है। निप्र

Story Loader