18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, पंजा फटा

- खेत में बकरियों के घुसने पर टोका तो जानलेवा हमला किया

less than 1 minute read
Google source verification
जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, पंजा फटा

‘जज भगवान नहीं.. उनके सामने न हाथ जोड़ें और न गिड़गिड़ाएं’,‘जज भगवान नहीं.. उनके सामने न हाथ जोड़ें और न गिड़गिड़ाएं’,जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, पंजा फटा

जोधपुर।
राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत बेरू गांव में जमीन को लेकर चल रहे विवाद के बीच बकरियों के खेत में घुसने से टोकने पर गुस्साए कुछ युवकों ने वृद्ध पर कुल्हाड़ी व लोहे की फरी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से हाथ का एक पंजा फट गया। जिसे टांके लगाकर जोड़ा गया।
पुलिस के अनुसार बेरू गांव निवासी कालूराम देवासी व अणदाराम देवासी के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। अस्सी वर्षीय कालूराम अपराह्न में घर के बाहर बैठे थे। इतने में पड़ोसी खेत निवासी श्रवणराम पुत्र लाखाराम वहां बकरियां लेकर आया और खेत में जाने लगा। यह देख वृद्ध ने उसे टोका और बकरियां बाहर निकालने का आग्रह किया। इससे गुस्साए कुछ और व्यक्ति वहां आ गए। सभी वृद्ध से झगड़े पर उतारू हो गए। कुल्हाड़ी व लोहे की फरी से वृद्ध पर वार करने लग गए। कुल्हाड़ी के वार से कालूराम के बाएं हाथ का पंजा अंगुलियों के बीच में से कट गया। अंगुलियों के बीच कटने से पंजे से खून बहने लगा। जिससे वो चिल्लाने लगे। तब घर से परिवार के और सदस्य बाहर आए व बीच-बचाव कर वृद्ध को छुड़ाया। फिर उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, जहां टांके लगा गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए। वृद्ध के पुत्र भीखाराम देवासी ने श्रवणराम, ओगड़राम, हरिराम, अणदाराम, दलपतराम, धीरेन्द्र, भारमल, छोटूराम देवासी के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।