
Rape in Faridkot
लोहावट/जोधपुर। जिले के एक गांव में चाकू की नोंक पर डरा-धमका कर अपनी ही नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार करने तथा दो साल से देह शोषण करने के आरोपी कलयुगी पिता को पोक्सो न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेजने के आदेश दिए गए।
पुलिस के अनुसार नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार व दो साल से देह शोषण करने के मामले में जैसलमेर से गिरफ्तार किए गए आरोपी पिता को जोधपुर पोक्सो न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। गौरतलब है कि कलयुगी पिता दो साल से अपनी अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करता आ रहा था। शनिवार को उसके बेटे ने यह करतूत देख ली तक कलई खुली तथा शाम को भाई ने बहन के साथ पुलिस थाना आकर मामला दर्ज करवाया था। वही आरोपी पिता अपनी पत्नी को मजदूरी पर भेजने के बाद रहवासी घर में बेटी के साथ बलात्कार करता था।
वहीं बिना किसी ओटीपी मांगे बिना नेट बैंकिंग से एक देश के रक्षक के खाते से अलग-अलग किस्तों में 5 लाख रुपए पार हो गए, जिसका मामला स्थानीय थाने में दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि खेत नगर केतू कला निवासी उदय कुमार पुत्र हीराराम बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वह आर्मी में कार्यरत है तथा वर्तमान में झांसी में तैनात है। उसका वेतन के लिए एसबीआई शाखा जोधपुर में खाता खुलवाया हुआ है। 7 जून से 12 जुलाई के बीच अलग-अलग किस्तों में उसके खाते से पांच लाख रुपए हड़प लिए गए इसके लिए ना तो कोई मैसेज आया ना ही कोई ओटीपी मांगी गई। इस खाते में ना तो नेट बैंकिंग है, ना फोन पे, ना गूगल पे और ना पेटीएम है पूरी राशि यूपीआई द्वारा निकल गई है। रिपोर्ट में बताया कि बैंक द्वारा इतनी बड़ी राशि निकल जाने के बाद भी कोई मैसेज या सूचना नहीं दी गई जबकि एटीएम या स्क्रैच द्वारा रुपए खाते से आहरण किए जाते हैं तो ईमेल व टैक्स मैसेज आता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करती है।
Published on:
26 Jul 2023 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
