22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार की चपेट से पिता-पुत्र की मृत्यु, दो घायल

- भाचरना गांव के पास हादसा, कार पलटी

less than 1 minute read
Google source verification
कार की चपेट से पिता-पुत्र की मृत्यु, दो घायल

कार की चपेट से पिता-पुत्र की मृत्यु, दो घायल

जोधपुर.
लूनी थानान्तर्गत धुंधाड़ा से फींच रोड पर तेज रफ्तार व लापरवाही से आ रही कार की चपेट से एक अन्य कार में सवार पिता व पुत्र की मृत्यु व दो भतीजे घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार पाली में रोहट थानान्तर्गत दुदली निवासी खींयाराम (70) पुत्र रामूराम बिश्नोई, अपने पुत्र बाबूलाल (48) और भतीजे लादूराम (45) व पवन (18) के साथ कार में सवार होकर रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रहे थे। बाबूलाल कार चला रहा था। इस बीच, कार भाचरना में धुंधाड़ा से फींच रोड पर आई और सड़क क्रॉस करने लगी। तभी तेज रफ्तार व लापरवाही से एक अन्य कार आई और बाबूलाल की कार से भिड़ंत हो गई। टक्कर मारने वाली कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक कार पलट गई और उसमें सवार चारों व्यक्ति फंसकर गंभीर घायल हो गए। आस-पास के ग्रामीणों ने मशक्कत कर सभी को बाहर निकाला और फिर मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने खींयाराम व पुत्र उनके पुत्र बाबूलाल की मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपे। मृतक खींयाराम के एक अन्य पुत्र जोराराम की तरफ से कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग