
Photo - Patrika
Jodhpur News: अहमदाबाद में हुए हालिया विमान हादसे का असर अब जोधपुर में देखने को मिल रहा है। जोधपुर एयरपोर्ट के पास स्थित पाबूपुरा क्षेत्र के लोग डरे-सहमे हुए हैं और अब खुलकर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि एयरपोर्ट के बेहद नज़दीक बसे रिहायशी इलाकों में किसी भी हादसे की आशंका बनी रहती है।
वरिष्ठ नागरिक भंवरलाल के नेतृत्व में पाबूपुरा के लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र भेजा है, जिसमें एयरपोर्ट को शिफ्ट करने और स्थानीय बस्ती में व्यापक सुरक्षा उपायों की मांग की गई है। पत्र में यह भी कहा गया है कि क्षेत्रवासियों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए उचित ट्रेनिंग दी जाए।
इस जनआंदोलन में पार्षद जागरूपी नायक और आरती नायक भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, "जब तक एयरपोर्ट रिहायशी इलाकों के पास है, तब तक हादसों की संभावनाएं बनी रहेंगी। अहमदाबाद की घटना ने सबको झकझोर दिया है, हमें अब सजग होना होगा।"लोगों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द एयरपोर्ट की वैकल्पिक लोकेशन तय करे या सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए जाएं, जिससे आसपास रहने वालों को मानसिक शांति मिल सके।
Updated on:
19 Jun 2025 08:35 am
Published on:
19 Jun 2025 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
