30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद-घुटन वाले कमरों में भी बरसाती मूड का अहसास

- आइआइटी जोधपुर ने बनाया प्राकृतिक डिटरजेंट, हवा में बैक्टिरया, वायरस व फंगस को खत्म करेगा- बारिश की तरह डिवाइस से निकलेंगे हाइड्रोक्सिल आयन

2 min read
Google source verification
बंद-घुटन वाले कमरों में भी बरसाती मूड का अहसास

बंद-घुटन वाले कमरों में भी बरसाती मूड का अहसास

जोधपुर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जोधपुर ने बंद कमरों और इमारतों में रोग कारकों (वायरस, बैक्टिरया, फंगस) खत्म करने के लिए कोल्ड प्लाज्मा टेक्नोलॉजी व नैनोटेक्नोलॉजी से एक डिवाइस बनाया है। यह डिवाइस हवा में प्राकृतिक डिटरजेंट यानी हाइड्रोक्सिल आयन (नेगेटिव आयन) की तरह काम करेगा जो हवा में मौजूद सभी तरह के रोग कारकों को खत्म कर देगा। एक तरह यह हवा में अदृश्य साबुन की तरह होगा जो कुछ सैकेंण्ड में वायरस और बैक्टिरिया की कोशिका भित्ती को तोड़ देगा।
इस डिवाइस का सिद्धांत बारिश से जुड़ा है। बारिश के मौसम में व्यक्ति को अच्छे मूड का अहसास उसमें उपस्थित हाइड्रोक्सिल आयन की वजह से होता है। ये आयन प्राकृतिक डिटरजेंट होते हैं जो हवा में मौजूद सभी तरह के रोग कारकों को खत्म कर देते हैं। बंद कमरों व इमारतों में इन आयनों की कमी की वजह से घुटन महसूस होती है। इसे सिक बिल्डिंग सिण्ड्रोम कहते हैं। आइआइटी का डिवाइस बंद कमरों में लगाने से वहां भी वादियों सा अहसास होगा और सिण्ड्रोम से भी मुक्ति मिलेगी।

ऑलआउट की तरह कमरे में लगा सकेंगे डिवाइस को
आइआइटी जोधपुर ने डिवाइस का नाम कोल्ड प्लाज्मा डिटरजेंट इन एनवायरमेंट (कोड) रखा है। यह आठ इंच का है जो मच्छर मारने की दवा ऑल आउट की तरह काम करेगा। इसमें निकले आयन 25 सैकेण्ड तक हवा में रहेंगे। परीक्षण में 95 से 99 प्रतिशत तक बैक्टिरिया व वायरस खत्म हो गए। डॉक्टरों भी कोरोना से बचने के लिए हाथों को साबुन से कम से कम बीस सैकेण्ड धोने के लिए कहते हैं ताकि रोगकारक की कोशिका भित्ती तोडकऱ उसके खत्म किया जा सके। कोड में लगातार आयन बनते रहेंगे।

दफ्तरों में काम करने से डर रहे लोग, मिलेगी मुक्ति
वर्तमान में कोरोना की वजह से बंद इमारतों यानी दफ्तरों में काम करने से लोग डर रहे हैं क्योंकि बंद कमरों में वायरस की सांद्र्रता अधिक होती है। कोरोना काल में बंद इमारतों, एसी कमरों में कई लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। आइआइटी का कोड कोरोना का कम करने में सहयोग करेगा। ऐसे में कोरोना काल में सुरक्षित तौर पर दफ्तरों में काम किया जा सकेगा।

.......................
‘हमने कोल्ड प्लाज्मा टेक्नोलॉजी से एक तरह का डिटरजेंट तैयार किया है जो हवा में मौजूद सभी तरह के वायरस, बैक्टिरया और फंगस को मारने में सक्षम है। कोरोना में यह बड़ा मददगार साबित होगा।’
-डॉ शांतनु चौधरी, निदेशक, आइआइटी जोधपुर