22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयर स्ट्राइक के बाद घबराए पाकिस्तान ने फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात किए लड़ाकू विमान

- श्रीगंगानगर से गुजरात बॉर्डर के समानांतर मिराज से लेकर जेएफ-17 तैनात- राजस्थान सीमा पर 8 एयर बेस का उपयोग कर रहा है पाक

2 min read
Google source verification
एयर स्ट्राइक के बाद घबराए पाकिस्तान ने फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात किए लड़ाकू विमान

एयर स्ट्राइक के बाद घबराए पाकिस्तान ने फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात किए लड़ाकू विमान

जोधपुर.
भारतीय वायुसेना की पीओके स्थित बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद घबराए पाकिस्तान की वायुसेना ने राजस्थान व गुजरात से सटी अपनी सीमा के अन्दर फॉरवर्ड एयरबेस पर लड़ाकू विमान तैनात कर दिए हैं। पाकिस्तान इस आशंका से कांप रहा है कि भारतीय वायुसेना पाकिस्तान में आतंक केे सरगना महसूद अजहर के ठिकाने पर हमला कर सकती है। इसी आशंका व भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तानी एयरफोर्स ने राजस्थान और गुजरात की सीमा से लगते फॉरवर्ड एयर बेस पर लड़ाकू विमान तैनात कर दिए हैं। पाकिस्तान के दक्षिण में स्थित अधिकांश एयर बेस पिछले पखवाड़े में ही सक्रिय हुए हैं। यहां तक कि पिछले वर्ष कच्छ के पास बने भोलारी एयरबेस पर भी जेएफ-17 एयरक्राफ्ट आ गए हैं।
राजस्थान के श्रीगंगानगर से बाड़मेर बार्डर तक 1070 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा के समानांतर पाकिस्तान में 2 प्रमुख एयरफोर्स स्टेशन और 6 फॉरवर्ड एयरबेस हैं। पाक के दक्षिण में स्थित सबसे बड़े एयरबेस करांची के मसरूर और सहारा-ए-फैसल में लड़ाकू विमानों की पांच स्क्वाड्रन हैं। लेकिन भारत के साथ तनाव के बीच इन स्क्वाड्रन को पश्चिमी मोर्चे पर भेजा गया है। पाक एयरफोर्स चीफ मुजाहिद अनवर खान ने एक सप्ताह पहले फॉरवर्ड बेस का दौरा कर सैनिकों की हौंसला अफजाई की थी।

श्रीगंगागनर- बीकानेर के पास पाक एयरफोर्स अधिक सक्रिय---
- रहीमयार खान : यह पाक का एडवांस अटैक बेस है जो श्रीगंगानगर और पंजाब के दक्षिण हिस्से के समानांतर है। यहां करांची से दो स्क्वाड्रन आ गई है। इसमें मिराज-3, मिराज-5 और एफ-16 विमान शामिल है।
- राजनपुर : रहीमयार खान के पास फॉरवर्ड एयरबेस है। यह भी श्रीगंगानगर के नजदीक है।

- बिहारी : पाक ने यह एयरबेस 2002 में भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन पराक्रम से कुछ समय पहले ही तैयार किया था।
- रफीकी : बीकानेर के समानांतर पाक का पुराना एयरबेस, जहां इन दिनों एफ-16 का मूवमेंट बढ़ गया है। यहां मिराज-3 और मिराज-5 विमान तैनात है। बाड़मेर-जैसलमेर के पास भी सक्रिय हुए एयरबेस

बाड़मेर और जैसलमेर के समानांतर पाक के मीरपुर खास, तलहर, नवाब शाइर और सुखहर फॉरवर्ड एयरबेस हैं। सामान्यत: बंद रहते हैं लेकिन भारत के साथ तनाव के बाद इन्हें भी एक्टिव किया गया है। यहां से प्रतिदिन पाक एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों की फ्लाइंग हो रही है।

सेटेलाइट नहीं होने से टोही विमानों से ले रहा टोह-
पाकिस्तान के पास मिलिट्री सेटेलाइट नहीं है जबकि भारत ने अपने सेटेलाइट इस समय पाक के ऊपर कर रखे हैं। पाक ने चीन से इसके लिए लिंक मांगा है। इसके समानांतर पाक यूएवी (अनमेन्ड एरियल व्हीकल) से भारत पर निगाहें रखने की कोशिश कर रहा है। लेकिन भारतीय सेना ने पिछले एक पखवाड़े में पाक के 4 यूएवी मार गिराए, जिससे उसको 50 से 80 करोड़ का नुकसान हो चुका है। वैसे सामान्य दिनों में भी पाक के यूएवी अपनी सीमा में करीब 5 किलोमीटर ऊपर तक मंडराते हैं लेकिन इन दिनों भारत की आर्मी व एयरफोर्स सक्रिय होने से उसे नुकसान हो रहा है।

Report By- Gajendra Singh Dahiya


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग