29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जोधपुर के भीतरी शहर सहित इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी जलापूर्ति, चल रहा मेंटेनेंस कार्य

कायलाना फिल्टर हाउस पर होगा मेंटनेंस कार्य  

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Chen Raj

Jan 05, 2018

water supply in jodhpur

jodhpur news, kaylana lake jodhpur, surpura dam, water in jodhpur, water supply in jodhpur

जोधपुर . शहर में भीतरी शहर सहित आस-पास के इलाकों की जलापूर्ति बाधित रहेगी। पीएचईडी एक्सईएन मनोज भुवन ने बताया कि कायलाना हैड वक्र्स पर 600 एमएम बाईजी महाराज आश्रम लाइन, 600 एमएम लालसागर लाइन, 1000 एमएम ग्रेविटी लाइन, जो कायलाना से डिगाड़ी की ओर जाती है और जल योजना से जुड़े हुए समस्त पम्प हाउस लालसागर, प्रतापनगर, तापडिय़ा बेरा, कबीर नगर आदि का रख-रखाव कार्य 8 जनवरी रात आठ बजे से ९ जनवरी रात आठ बजे तक किया जाएगा। इसके चलते कायलाना फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों में ९ जनवरी को पेयजल आपूर्ति नहीं होगाी। ९ जनवरी को होने वाली जलापूर्ति १० जनवरी को कम दबाव व देरी से की जाएगी। साथ ही १० जनवरी को होने वाली जलापूर्ति 11 जनवरी को होगी।

इन इलाकों में बाधित रहेगी जलापूर्ति

जोधपुर शहर के परकोटा का भीतरी क्षेत्र, प्रताप नगर, सूरसागर, कबीर नगर, मसूरिया, सरदारपुरा, नागौरी गेट, लाल सागर, चैनपुरा, इन्द्रा कॉलोनी टंकी क्षेत्र, मगरा-पूंजला, माता का थान, नयापुरा, परिहार नगर टंकी क्षेत्र, गांधी नगर टंकी क्षेत्र, महामन्दिर, पावटा, मानजी का हत्था, डिगाड़ी, बीजेएस, लक्ष्मी नगर, पृथ्वीपुरा सहित आस-पास के क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी।

पाइप लाइन फूटी, आज कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी

जोधपुर. तखत सागर से चौपासनी फिल्टर हाउस जाने वाली ३० इंची रॉ वाटर पाइप लाइन फूट जाने के कारण शुक्रवार को इससे जुड़े क्षेत्रों में जलापूर्ति देरी से कम दबाव से आएगी। पीएचईडी एक्सईएन राजेश अग्रवाल ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर एक से दस, राजीव गांधी कॉलोनी, रतन नगर, केशव नगर, शुभम फार्म हाउस, अग्रसेन नगर, रूप नगर प्रथम, आशापूर्णा सिटी, श्रीराम नगर, हरी नगर, मेघ नगर, शंकर नगर, हुड्को, कमला नेहरू नगर सेक्टर एबीसी प्रथम विस्तार, सेक्टर डी, गुजराती कॉलोनी, चांदणा भाखर गली नम्बर १ से २३, ज्योति नगर, देवी रोड, अशोक नगर, राजीव गांधी कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, शास्त्री नगर सेक्टर ए से डी व एच, न्यू पॉवर हाउस रोड, हड्डी मिल, सुभाष नगर, मिल्क मैन कॉलोनी, खेमे का कुआं, बासनी द्वितीय फेज व पाइप लाइन से जुड़े क्षेत्र की जलापूर्ति बाधित रहेगी।