6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेएनवीयू में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 15 सिंतबर से

jnvu news - राज्य सरकार के आदेश जारी करने के बाद विवि ने लिया फैसला

less than 1 minute read
Google source verification
जेएनवीयू में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 15 सिंतबर से

जेएनवीयू में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 15 सिंतबर से

जोधपुर. राज्य सरकार ने प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षाएं सितंबर के तीसरे सप्ताह से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने यह परीक्षाएं 15 सितंबर से आयोजित करवाने का निर्णय किया है।
सरकार ने 30 सितंबर तक परीक्षा संपन्न करवाने के लिए कहा है। अगर इस तिथि तक परीक्षा पूरी नहीं होती है तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)को पत्र लिखकर परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने का निवेदन किया जा सकता है।
गौरतलब है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाने के निर्देश दिए थे। वहीं राज्य सरकार इससे पहले समस्त कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय ले चुकी थी। अब बीए बीएससी बीकॉम के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा, जबकि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को परीक्षा देनी होगी। इसी तरह एमए एमकॉम और एमएससी प्रीवियस के छात्रों को फाइनल में प्रमोट किया जाएगा जबकि फाइनल ईयर के छात्रों को परीक्षा देनी होगी।