
‘संजीवनी’ के निदेशकों के खिलाफ एजेंट ने दर्ज कराया अमानत में खयानत का मामला, लाखों रुपए हड़पने का आरोप
जोधपुर. देशभर में लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपए का गोलमाल करने वाली संजीवनी व नवजीवन क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के पदाधिकारियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन झंवर व खांडा फलसा में पचास से अधिक पीडि़त निवेशकों ने लाखों रुपए हड़पने की दो और एफआइआर दर्ज कराई है। धवा चौकी प्रभारी एएसआइ हमीरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सेवाला गांव निवासी संजीवनी क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के एजेंट भंवरसिंह पुत्र हेमसिंह ने संजीवनी क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के पूर्व डायरेक्टर विक्रमसिंह इन्द्रोइ पुत्र सांगसिंह, बाड़मेर में छुली निवासी सीओ किशनसिंह, कोटड़ा निवासी डायरेक्टर मोहनसिंह और सीकर में डिग्गी निवासी राजेशकुमार वैष्णव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
भंवरसिंह ने सेवाला व आस-पास के ग्रामीणों को ऊंची ब्याज दर का लालच देकर वर्ष 2010 से अब तक 49 आरडी खाते खुलवाए। निवेशकों के इनमें 17 लाख से अधिक रुपए जमा थे। गत दिनों सोसायटी के डूबने का पता लगा तो निवेशक उसे उलाहना देने घर पहुंचने लगे। इससे परेशान होकर भंवरसिंह ने सोसायटी के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया। दूसरी तरफ, जालोरी गेट के भीतर भोली बाई मंदिर के पास निवासी अमित व्यास पुत्र बालकिशन ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर नवजीवन क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के एमडी गिरधरसिंह, शाखा मैनेजर जगमोहन व एजेंट मोहनसिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
एएसआइ फूसाराम का कहना है कि अमित ने भाई, पिता व खुद के नाम कॉ-आपरेटिव सोसायटी में तीन खाते खुलवाए थे। तीनों खातों में प्रतिदिन पांच सौ-पांच सौ रुपए जमा कराने लगा। रुपए की जरूरत होने पर गत फरवरी में वह सोसायटी में गया तो शाखा कर्मचारियों ने राशि न होने की जानकारी दी। गौरतलब है कि सोसायटियों के खिलाफ पहले से करीब दो दर्जन मामले दर्ज हो रखे हैं।
Published on:
03 Oct 2019 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
