5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भदवासिया स्थित इंडियन बैंक में आग लगने से मचा हड़कंप, यह जताया जा रहा है अंदेशा

ईद की खुशियों और जश्न के बीच भदवासिया स्थित इंडियन बैंक की शाखा में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह क्षेत्र के लोगों ने बैंक से धुंआ और लपटें निकलते देखी और दमकल को सूचित किया।

less than 1 minute read
Google source verification
fire at bhadwasiya situated indian bank in jodhpur

भदवासिया स्थित इंडियन बैंक में आग लगने से मचा हड़कंप, यह जताया जा रहा है अंदेशा

वीडियो : गौतम उडेलिया/जोधपुर. ईद की खुशियों और जश्न के बीच भदवासिया स्थित इंडियन बैंक की शाखा में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह क्षेत्र के लोगों ने बैंक से धुंआ और लपटें निकलते देखी और दमकल को सूचित किया। नगर निगम की दमकलों ने समय रहते आग पर काबू पाया। हादसे में कुछ दस्तावेज और फर्नीचर जल कर खाक हो गया। गनीमत रही कि ईद के अवकाश के चलते बैंक बंद था और कोई जनहानि नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

ऑयल पंप बंद होने पर गर्मी से बॉयलर में आग
जोधपुर. बासनी औद्योगिक क्षेत्र की गली-5 में कपड़े की रंगाई-छपाई की एक फैक्ट्री में रविवार दोपहर आग लग गई। नगर निगम की पांच दमकलें मौके पर पहुंची और समय पर काबू पाने से बड़ा हादसा होने से टाल दिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय शर्मा के अनुसार गली-5 में श्री क्वालिटी डाइंग वक्र्स नामक कपड़े की फैक्ट्री है, जहां बॉयलर लगा है। उसका तापमान नियंत्रित करने व गर्म होने बचाने के लिए ऑयल पंप लगा हुआ है। दोपहर में ऑयल पंप ने कार्य करना बंद कर दिया। ऐसे में बॉयलर गर्म हो गया। तेज गर्मी होने से बॉयलर और अधिक गर्म होने लगा। इससे उसमें आग लग गई। बासनी से दो दमकलें व शास्त्रीनगर से भी तीन दमकलें और मौके पर बुला ली गईं।