
पत्रिका फोटो
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर की रातानाडा की सांसी कॉलोनी में एक दुकान पर गैस की अवैध रिफिलिंग के दौरान लीकेज से आग लग गई। तेज लपटें उठने और दुकान में घरेलू गैस के भरे सिलेण्डर होने से कॉलोनी में हड़कंप मच गया। पास में एक अन्य दुकान भी चपेट में आई। क्षेत्रवासियों व नगर निगम की तीन दमकलों ने समय रहते आग पर काबू पाया, अन्यथा गैस सिलेण्डरों के चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस व अग्निशमन सूत्रों के अनुसार कॉलोनी में कॉर्नर पर दुकान है, जहां देर शाम बाहर घरेलू सिलेंडरों से ऑटो रिक्शा में गैस की अवैध रिफिलिंग की जा रही थी। इस दौरान गैस लीकेज हो गई। पास ही चिंगारी से आग लग गई। गैस से भरा सिलेण्डर आग की लपटों से घिर गया।
वहां रखे सामान के चपेट में आने से कुछ ही पलों में आग भीषण हो गई। जोधपुर के शास्त्रीनगर अग्निशमन केन्द्र से दो व बासनी से एक दमकल मौके पर पहुंची तथा कुछ ही देर में आग पर काबू पाया। एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली।
यह वीडियो भी देखें
जिला रसद विभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और जांच की। इस दौरान गैस के सात सिलेण्डर पाए गए। अधिकांश घरेलू गैस के थे। गैस से भरा एक जला सिलेण्डर भी जब्त किया है। इस संबंध में देर रात तक मामला दर्ज नहीं किया। आग लगने से कुछ देर पहले पुलिस ने सांसी बस्ती में एक जगह दबिश देकर गैस की अवैध रिफिलिंग पकड़ी थी। मौके से दो सिलेण्डर जब्त किए गए हैं।
आग लगने के दौरान घरेलू गैस सिलेण्डरों से अवैध रिफिलिंग की जा रही थी। दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया।
Updated on:
11 Jan 2025 10:40 am
Published on:
11 Jan 2025 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
