28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती कार व अस्पताल में खड़ी मोटरसाइकिल में लगी आग

-एमजीएच की पार्र्किंग व शिकारगढ़ क्षेत्र की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
चलती कार व अस्पताल में खड़ी मोटरसाइकिल में लगी आग

चलती कार व अस्पताल में खड़ी मोटरसाइकिल में लगी आग

जोधपुर. शहर में सोमवार सुबह महात्मा गांधी अस्पताल की पार्र्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल और शाम को शिकारगढ़ क्षेत्र में एक चलती कार में आग लग गई। दोनों वाहनों में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

सरदारपुरा थाना पुलिस के अनुसार महात्मा गांधी अस्पताल में पेथोलॉजी के वरिष्ठ प्रदर्शक के पद पर कार्यरत बीजेएस में रूपनगर निवासी शक्तिसिंह शेखावत ने सोमवार सुबह मोटरसाइकिल महात्मा गांधी अस्पताल में पार्क की थी। कुछ देर बाद वहां खड़ी उनकी मोटरसाइकिल में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड मौके पर पर पहुंची , लेकिन इससे पहले ही मोटरसाइकिल पूरी तरह से जल गई। इधर, शिकारगढ़ क्षेत्र में डिफेंस लेब रोड पर शाम 6 बजे एक चलती कार में आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर कार से सुरक्षित बाहर आ गया था। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाडि़यों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।