जोधपुर. रातानाडा सब्जी मण्डी के पास ट्रांसफार्मर में आग से निकली चिंगारी के कारण रविवार देर रात पास स्थित तीन ढाबे चपेट में आ गए और उनमें भीषण आग लग गई। नगर निगम की तीन दमकलों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों ढाबे व उसमें भरे फल-सब्जी व पेय पदार्थ राख हो गए। रातानाडा थानाधिकारी रमेश शर्मा के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार से सटी सब्जी मण्डी के पास ट्रांसफार्मर में देर रात मामूली आग लग गई। उसकी चिंगारी पास ही ढाबों पर जा गिरी। एक ढाबे में आग लग गई और पास वाले दो अन्य ढाबे भी चपेट में आ गए। वहां लगे लकड़ी के शेड और सब्जी बेचने की रैक जलने लगी। एकबारगी आग ने भीषण रूप ले लिया। लपटें आसमान छूने लगी।
नागौरी गेट से तीन दमकलें मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक तीनों ढाबे व उनके आगे लगे शेड राख हो गए। ढाबों में सब्जी व फल के साथ ही पेय पदार्थ भरे थे। आग से नुकसान का आकलन फिलहाल नहीं हो पाया है।बिजली गुल से लोग हुए परेशानट्रांसफार्मर में आग लगते ही क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। जब लोगों ने डिस्कॉम कार्यालय में फोन किया तब पता चला कि ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली आपूर्ति बंद हुई है। खबर लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।