आग में छ: लाख पच्चपन हजार रोकड़ एवं सोने चांदी के आभूषण जलकर खाक, घर के सभी सदस्य गए हुए रात्रिजागरण में, पिछे हुआ हादसा
देणोक में शैतानसिंह नगर ग्राम पंचायत के पाली मगरा कंस्वा जाटों की ढाणियों में शुक्रवार तड़के चार बजे अज्ञात कारणों से एक ढाणी में लगी आग से लाखों रूपए रोकड़ व तीन झोंपड़े सहित लाखों रूपए का नुकसान हो गया। इस दौरान पीडि़त व्यक्ति भोजाराम कंस्वा ने बताया कि उसके चचेरे भाई उदाराम चौधरी की रहवासीय ढाणी में तडक़े लगी आग से उसके तीन झोंपड़े, पशु बाड़ा और गुरूवार को दोपहर को अपनी गाड़ी को फ ाइनेस करवाके लाए 6 लाख 55 हजार रोकड़ रूपए पशुओं का चारा, ओर कृषि कुएं पर रखी 7 बोरी जीरा,10 बोरी गेहूं, 5 बोरी मैथी सहित लाखों रूपए की सामग्री जलकर खाक हो गई। हादसे के वक्त परिवार के सभी सदस्य पास ही की ढाणियों में रात्रि जागरण में भजन किर्तन सुनने में मगन थे और पिछे लगी आग से लाखों रूपए का नुकसान हो गया।