
खिलौनों के गोदाम में आग
खिलौनों के गोदाम में आग
जोधपुर.
नई सड़क पर चमनपुरा गली-1 स्थित खिलौनों के गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से शुक्रवार शाम आग लग गई। क्षेत्र के लोगों ने एक दमकल की मदद से आग पर काबू पाया।
सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि राज मार्केट के पीछे चमनपुरा गली-1 में खिलौनों व घडिय़ों का गोदाम है, जहां शाम को आग लग गई। प्लास्टिक खिलौनें व घडिय़ां चपेट में आने से एकबारगी तेज धुआं निकलने लगा। जिससे लोगों में अफरा-तफरी सी मच गई। गोदाम संचालक ने लोगों की मदद से गोदाम से खिलौनें बाहर निकालने शुरू किए। साथ ही पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। नागौरी गेट स्थित अग्निशमन केन्द्र से एक दमकल के साथ अग्निशमन कर्मचारी मौके पर आए और आग पर काबू पाया। पुलिस को अंदेशा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। आग के दौरान बड़ी संख्या में आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए।
Published on:
23 Oct 2021 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
