22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fire news – आग से जिंदा जली 15 बकरियां, दर्दनाक Video देखकर आपकी रूह कांप जाएगी

Fire news - आठ बकरियां झुलसीझोपड़ा व पशु बड़ा में लगी आग पशु चिकित्सक एवं पटवारी नहीं पहुंचे

2 min read
Google source verification
Fire news - आग से जिंदा जली 15 बकरियां, दर्दनाक Video देखकर आपकी रूह कांप जाएगी

Fire news - 15 goats burnt alive due to fire, eight scorched

Fire news - जोधपुर जिले के बालेसर तहसील क्षेत्र के चिड़वाई गांव में दो झोपड़ा एवं पशु बाड़ा में अचानक आग लगने से घरेलू सामान सहित 15 बकरियों goats जिंदा जल गई तथा eight goats scorched आठ बकरियां झुलस गई।

सरपंच भंवरलाल सुथार ने बताया कि सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे चिड़वाई गांव में मोती लाल पालीवाल के नलकूप पर कृषि कार्य कर रहे कृषक मजदूर बलाराम पुत्र पन्नाराम बेलदार के रहवासी झोपड़ा एवं पशु बाड़ा में अचानक आग लग जाने से दो कच्चे झोपड़े व पशु बड़ा जलकर राख हो गया। वहीं झोपडी में रखे 10 हजार रुपए सहित समस्त घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पशु बाड़ा में 15 बकरियां जिंदा जल गई एवं आठ बकरियां बुरी तरह से झुलस गई। बुरी तरह से झुलसने से 15 बकरियों की मौत हो गई। आग लगने पर आस-पड़ोस के ग्रामीणों ने दौड़कर रेत एवं पानी डालकर बुझाया, तब तक झोपड़े में रखे सामान जल चुका था। इस आगजनी में बकरियां जिंदा जलने से पीड़ित कृषक बल्लाराम एवं उनके परिवार के रो रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है।

Fire news - पशु चिकित्सक एवं पटवारी नहीं पहुंचे
Fire news - सरपंच भंवरलाल सुथार ने प्रशासन पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि आगजनी की घटना एवं 15 बकरियां जिंदा जलने एवं आठ बकरियां बुरी तरह से घायल होने पर उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग के पशु चिकित्सको, कंपाउंडर एवं पटवारी को कई बार फोन किए लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भी टेलीफोन करके घटना की सूचना दी लेकिन किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया। इस वजह से आगजनी में गंभीर रूप से घायल बकरियां उपचार के अभाव में जीवन एवं मृत्यु के बीच तड़प रही हैं। घटना की सूचना पर बालेसर पुलिस ने शाम को मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग