
जोधपुर। शांत कहा जाने वाले जोधपुर में अशांति हो रही है। पिछले एक माह में ही आधा दर्जन फायरिंग की घटनाएं हो गई है। गैंगवार, धमकी तो अब यहां जैसे चलन में है। इससे भी आगे जाकर एक हिस्ट्रीशीटर ने घर के विवाद में अपनी बहन की ही खोपड़ी उड़ा दी। मामला जोधपुर का है, जहां हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर श्रवण बिश्नोई ने सिर्फ दस मिनट में सगी बहन की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। खान नाम न करने को लेकर चल रहे विवाद में भाई ने बहन को मौत के घाट उतार दिया। श्रवण की मां मोहिनी देवी के नाम केरू में पत्थर की खान है। जिसे श्रवण अपने नाम करवाना चाहता था, लेकिन मां इसके पक्ष में नहीं थी। इसको लेकर परिवार में विवाद व झगड़ा हो रहा था। निरमा माइंस को अपने भाई के नाम करने के पक्ष में नहीं थी। विवाद का समाधान करने के लिए मां मोहिनी देवी माइंस बेचना चाहती थी लेकिन माइंस देखने आने वाले ग्राहकों को श्रवण डांट-डपट देता था। वह खान को खुद की बताकर खरीदने नहीं दे रहा था। उधर,मां माइंस को उसके नाम नहीं कर रही थी। श्रवण सुबह साढ़े आठ बजे मां के घर पहुंचा, जहां छोटी बहन कोचिंग सेंटर निकल चुकी थी। बड़ी बहन निरमा होली की तैयारियों को लेकर रसोई की साफ.सफाई कर रही थी। भाई श्रवण वहां पहुंच गया। जिसे देख दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। आरोपी भाई ने हथियार निकाल बहन पर चार-पांच गोलियां चला दी थी। जिससे मौके ही मृत्यु हो गई। वह सिर्फ दस मिनट में हत्या कर कार में भाग गया था। मां ने भागकर जान बचाई।
Published on:
10 Mar 2022 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
