Fauji : पुलिस पर फायरिंग : ‘फौजी’ गिरफ्तार
– माता का थान के पास दबिश के दौरान पुलिस पर किया था जानलेवा हमला
Fauji : पुलिस पर फायरिंग : ‘फौजी’ गिरफ्तार
जोधपुर।
मण्डोर थाना पुलिस (Police station Mandore) ने तस्करों की फायरिंग से दो कांस्टेबल की हत्या के आरोपी (2 constable murder case) ‘फौजी’ (Raju Fauji arrested) को अजमेर की हाई सिक्योरिटी घुघरा जेल (High security Ghooghra jail) से गुरुवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि गत वर्ष अप्रेल में डोडा पोस्त तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए भीलवाड़ा जिले में अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की थी। जिससे दो कांस्टेबल की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बाड़मेर जिले में डोली गांव निवासी राजू फौजी फरार हो गया था। उस पर इनाम घोषित किया गया था। गत 23 दिसम्बर की रात उसकी तलाश में पुलिस ने माता का थान के पास बाड़े में दबिश दी थी। खुद को घिरा पाकर राजू फौजी ने पुलिस पर फायरिंग की थी, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे राजू फौजी को पकड़ लिया था और भीलवाड़ा ले गई थी। मण्डोर थाने में उसके खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया था।
मण्डोर थानाधिकारी मनीष देव ने इस मामले में कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेने के बाद डोली गांव निवासी राजू फौजी उर्फ राजेश डारा पुत्र करनाराम बिश्नोई को अजमेर की हाई सिक्योरिटी घुघरा घाटी जेल से गिरफ्तार किया और जोधपुर लाकर पूछताछ शुरू की। उसके खिलाफ चौहाबो व खेेड़ापा थाने में भी मामले दर्ज हैं।
Hindi News/ Jodhpur / Fauji : पुलिस पर फायरिंग : ‘फौजी’ गिरफ्तार