जोधपुर।
चौपासनी में सिद्धनाथ मंदिर रोड पर माली समाज के श्मशानस्थल में ध्यान योग कार्यक्रम के दौरान लाठी से जानलेवा हमला करने के मामले में राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने तीन दिन पहले फौरी तौर पर कार्रवाई कर लौट आई थी। आरोपी कथित साधक को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन सहयोगी को छोड़ दिया गया था। क्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पुलिस दुबारा मौके पर पहुंची तो कब्जास्थल पर देसी कट्टा मिला। अब साधक के सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया।
दरअसल, गत रविवार सुबह माली समाज के श्मशानस्थल पर ध्यान योग कार्यक्रम था। पास ही पहाड़ी पर अवैध कब्जास्थल से तेज लाउडस्पीकर बजने पर लोगों ने धीरे करने का आग्रह किया था, लेकिन कथित साधक अमित नाग नाथ आगोरी ने लाठी से गणेश सांखला पर जानलेवा हमला कर दिया था। जो भर्ती है और अभी भी बयान देने की हालत में नहीं है। लोगों की शिकायत पर पुलिस वारदातस्थल पहुंची और आरोपी अमित नाग नाथ आगोरी को जानलेवा हमले में गिरफ्तार कर लिया था। जो न्यायिक अभिरक्षा में है। तब सहयोगी राजा मण्डल को छोड़ दिया गया था।
कमिश्नर की नाराजगी, दुबारा तलाशी में हथियार मिला
पुलिस कार्रवाई से नाखुश समाज व क्षेत्रवासियों ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर से मिलकर ज्ञापन सौंपा था। कब्जास्थल पर कई आपत्तिजनक सामग्री होने की जानकारी दी। कमिश्नर ने डीसीपी से बात की और पुलिस को दुबारा तलाशी लेने के निर्देश दिए। पुलिस ने देर शाम कब्जास्थल की तलाशी ली तो बिस्तर में छुपाकर रखा देसी कट्टा मिला। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर मूलत: कोलकाता हाल प्रतापनगर की बंगाली कॉलोनी निवासी राजा मण्डल (30) पुत्र गोविंद मण्डल को गिरफ्तार किया गया।क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि तलाशी में गांजा व नशे की अन्य सामग्री भी मिली थी, लेकिन ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने गांजा व नशे की सामग्री मिलने से इनकार किया है।
अवैध कब्जा हटाया, जानवरों के अवशेष मिले
वन विभाग ने मंगलवार को सुरक्षा दस्ते के साथ पहाड़ी पर पहुंची, जहां विभाग की जमीन पर कथित साधक का अवैध कब्जा ध्वस्त कर दिया गया। तलाशी के दौरान मटकी में जानवर की हड्डियां व अवशेष भी मिले। जो संदिग्ध होने की आशंका है। तलाशी में महिलाओं के कपड़े भी मिले।
————————————————————-
देसी कट्टा मिला, सहयोगी गिरफ्तार
‘जानलेवा हमले के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उसके साथी की भूमिका नहीं आई तो छोड़ दिया गया था। क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर पहाड़ी पर दुबारा तलाशी ली तो देसी कट्टा जब्त किया गया। अब युवक को गिरफ्तार किया गया है।’
गौरव यादव, पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर।