26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान से आभूषण चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार

- फैक्ट्री परिसर से ट्रैक्टर चोरी का आरोपी गिरफ्त में

less than 1 minute read
Google source verification
मकान से आभूषण चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार

मकान से आभूषण चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर.
बासनी थाना पुलिस ने दो माह पहले रामेश्वरी नगर स्थित मकान में चोरी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, सांगरिया फांटा में रामनगर स्थित फैक्ट्री से ट्रैक्टर चोरी करने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार कर ट्रैक्टर बरामद किया गया।

थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि रामेश्वर नगर निवासी धीरज प्रकाश गत १४ अगस्त को माउंट आबू गया था। पत्नी भी पीहर चली गई थी। दोनों १६ अगस्त को घर लौटे तो चोरी का पता लगा था। घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस ने तकनीकी पहलूओं से जांच शुरू की और संदिग्धों से पड़ताल की। इनसे जांच के बाद झालामण्ड में नवदुर्गा कॉलोनी निवासी हिम्मतसिंह उर्फ विक्की (२६) पुत्र रामसिंह, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी कपिल (२७) पुत्र सागरमल शर्मा, मूलत: नागौर में श्रीबालाजी हाल कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी विक्रमसिंह (२१) पुत्र गोपालसिंह, सालावास में सरगरों का बास निवासी अशोक (२३) पुत्र भूराराम वाल्मिकी और सालावास निवासी संदीप (२१) पुत्र नैनाराम सोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज से ट्रैक्टर चोरी का आरोपी गिरफ्तार

उधर, पुलिस ने गत तीन अक्टूबर की रात एक बजे सांगरिया फांटा के रामनगर स्थित फैक्ट्री से ट्रैक्टर चोरी के मामले में मतोड़ा थानान्तर्गत नोसर के राडिया बेरा निवासी राजूसिंह (२२) पुत्र डूंगरसिंह भाटी को गिरफ्तार किया। वारदात के बाद फैक्ट्री मालिक श्याम सुंदर पुत्र नागरमल अग्रवाल की तरफ से चोरी का मामला दर्ज किया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी के आरोपी को पकड़ा गया।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग