14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दुर्घटना में पांच घायल

दो दुर्घटना में पांच घायल

less than 1 minute read
Google source verification

jodhpur new, luni road accident, hindi news

लूणी पत्रिका

लूणी थाना क्षेत्र के दो अलग अलग दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ से जोधपुर जा रही निजी बस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर कांकाणी गांव के पास आगे चल रहे डम्पर को टक्कर मार दी इससे डम्पर सड़क के किनारे जाकर पलटी खा गया। बस यात्रियों से भरी हुई थी। इसमें से बस में बैठे चार यात्री घायल हो गए। जिन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इसी प्रकार लूणी थाना क्षेत्र के सर गांव के पास पाप नाडा चौराहे पर पीकअप व मोटर साईकिल की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया। अराबा निवासी श्रवण मेगवाल राजुराम मेघवाल के साथ मोटर साइकिल पर अजीत जा रहा था इस दौरान पापनाडा चौराहे पर पिकअप व मोटर साइकिल की टक् कर में श्रवण राम घायल हो गया जिसे पैर में फ ैक्चर हे गया जिसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।निस

ये भी पढ़ें

image