
चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद, दो गिरफ्तार
चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद, दो गिरफ्तार
- सात मोटरसाइकिलें चुराना कबूला
जोधपुर.
बोरानाडा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गुरुवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की पांच बाइक बरामद की। आरोपियों ने सात मोटरसाइकिलें चुराना कबूल किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल ने बताया कि वाहन चोरियों बढऩे के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों पर नजर रखी जाने लगी। थानाधिकारी किशनलाल के नेतृत्व में पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। गत 11 अगस्त की शाम पाल रीको में श्रीराम आयरन फैक्ट्री के बाहर खड़ी लीलाधर लखारा की मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकारने पर मूलत: फींच हाल अमरावती नगर निवासी सुनील पुत्र मांगीलाल बिश्नोई व जालोर जिले में करड़ा निवासी सुरेश पुत्र भगवानाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने एम्स, सांगरिया में गणेश नगर, बासनी में महादेव मंदिर व अन्य जगहों से सात मोटरसाइकिलें चुराना कबूल किया। इनकी निशानदेही से लीलाधर की मोटरसाइकिल के साथ ही चार अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। अन्य वाहन बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
20 Aug 2021 01:52 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
