
सक्रिय हुआ रसद विभाग तो आई फ्री गेहूं वितरण में तेजी
जोधपुर. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के अंतर्गत प्रदेश में राशन की दुकानों से लाभार्थियों को नि:शुल्क गेहूं वितरण में तेजी आई है। वंचित रहे करीब चार लाख में से दो लाख लोगों को पीएमजीकेवाई का गेहंू वितरित भी कर दिया गया है। खाद्य विभाग का दावा है कि महीने के अंत तक सभी लाभार्थियों को गेहूं वितरित कर दिया जाएगा।
राजस्थान पत्रिका ने 23 जून को ‘चार लाख गरीबों को दुकानों से टकराया, नहीं दिया मुफ्त का गेहूं’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद खाद्य विभाग और सक्रिय हुआ और राशन डीलर्स के साथ रसद विभाग के अधिकारियों की खबर भी ली गई। लक्ष्य से अधिक पीछे रहने वाले कुछ जिला रसद अधिकारियों को जयपुर बुलाकर लताड़ लगाई गई। स्टॉक का असमान वितरण ट्रेस करके जिन राशन डीलर्स के पास पीएमजीकेवाई का अधिक स्टॉक था, उन्हें अन्यत्र शिफ्ट किया गया। साथ ही स्टॉक खत्म होने का बहाना करने वाले कुछ डीलर्स के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।
अब अंतर सिर्फ 2 लाख का
खाद्य सचिव नवीन जैन के अनुसार गत 13 जून को ही असमान वितरण देखकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेता दिया था। लगातार गेहूं वितरण की मॉनिटरिंग की जा रही है। चूंकि पीएमजीकेवाई योजना में फ्री गेहूं वितरण को इसी महीने से दीवाली तक बढ़ाया गया है, ऐसे में कई डीलर्स का वितरण लाभार्थियों को केवल दो रुपए किलो वाला नियमित आवंटन ही दे रहे थे। ऐसे में 13 जून तक खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत दो रुपए प्रति किलो नियमित गेहूं लेने वाले 3.54 करोड़ की तुलना में नि:शुल्क गेहूं लेने वालों की संख्या 3.50 करोड़ ही थी। चार लाख लाभार्थियों को फ्री गेहूं नहीं मिला था। अब यह संख्या घटकर दो लाख रह गई है। महीने के अंत तक यह अंतर खत्म हो जाने की संभावना है।
..............................
नहीं बंटा तो अगले महीने भी देंगे
अभी हमारे पास 30 जून तक समय है। तब तक हम सभी लाभार्थियों को पीएमजीकेवाई का गेहूं दे देंगे। फिर भी कोई वंचित रहता तो उसके हक का गेहूं जुलाई में दिया जाएगा। किसी लाभार्थी को बिना गेहूं टरकाने का सवाल ही नहीं उठता।
-नवीन जैन, शासन सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर
Published on:
26 Jun 2021 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
