6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता कफ्र्यू और कोरोना के आतंक के बावजूद जोधपुर में दिखी मानवता, जरूरतमंदों को खिलाया खाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को जनता कफ्र्यू लगाया गया है। साथ ही राज्य सरकार की ओर से 31 मार्च तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन रखा जा रहा है। वहीं जोधपुर में कोरोना वायरस का मरीज मिलने से खौफ का मंजर देखा जा रहा है। इसके बावजूद मानवता देखी जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
food provided to needful people during janta curfew in jodhpur

जनता कफ्र्यू और कोरोना के आतंक के बावजूद जोधपुर में दिखी मानवता, जरूरतमंदों को खिलाया खाना

वीडियो : जेके भाटी/जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को जनता कफ्र्यू लगाया गया है। साथ ही राज्य सरकार की ओर से 31 मार्च तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन रखा जा रहा है। वहीं जोधपुर में कोरोना वायरस का मरीज मिलने से खौफ का मंजर देखा जा रहा है। इसके बावजूद मानवता देखी जा रही है। वायरस के इस आतंक के दौरान जहां सभी कुछ लगभग बंद है और लोगों को घरों से बाहर नहीं जाने की हिदायत दी गई है। इसके चलते लोगों ने घरों में जरूरी सामान का स्टॉक कर रखा है। वहीं कई परिवार ऐसे हैं जिनके पास नियमित खाना खाने तक की सुविधा नहीं है।

इन परिवारों का भरण पोषण करने के लिए शहरवासियों ने मानवता का परिचय देते हुए खाना मुहैया करवाया। ऐसा ही नजारा पुराने हाईकोर्ट की रोड पर देखने को मिला। यहां फुटपाथ पर बसेरा करने वाले परिवारों को जनता कफ्र्यू के दौरान समाजसेवियों ने खाना खिलाया। इस अवसर पर कुलदीप सिंघवी, महावीर छाजेड़, अनुराग व हेमंत कांकरिया आदि ने भोजन पानी की व्यवस्था की। आपदा की इस घड़ी में भोजन की व्यवस्था देख जरूरतमंद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी को खाना खिलाया गया और बच्चों को भी खाना दिया गया। भीड़ को देखते हुए उदयमंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लाइन बनवाकर खाना वितरित करने की सुविधा को सुचारू किया।