
FOOTBALL TOURNAMENT: चांदी के सिक्के से होगा टाॅस, दुनिया रोशनी में होंगे मैच
जोधपुर।
यूनिटी क्लब के तत्वावधान में शनिवार से उम्मेद राजकीय स्टेडियम में दुधिया रोशनी मे मां उष्ट्रवाहिनी रात्रिकलीन फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के मुख्य समन्वयक जगत नारायण जोशी ने बताया कि युवाओं को फुटबॉल के प्रति आकर्षित करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष भरत गज्जा व उपाध्यक्ष चेतन छंगाणी ने बताया कि 23 अप्रेल को प्रतियोगिता का फाइनल मैच आयोजित होगा। शुक्रवार को प्रतियोगिता की चमचमाती ड्रेस का विमोचन किया गया।
---
चांदी के सिक्के से टॉस
जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पहली बार चांदी के सिक्के से टॉस किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो टीम कप्तान टॉस जीतेगा उसे वह चांदी का सिक्का उपहार के स्वरुप दिया जाएगा ।
---
चार चार टीमों के बनाए गए दो पूल
आयोजन सचिव योगेश नारायण जोशी ओर विशाल पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग ले रही है, इसके लिए 4-4 के दो ग्रुप बनाए गए हैं। पहला ग्रुप जालम मोहल्ला, बीसीडी, भीम क्लब और ब्रह्मा होंगे, वही ग्रुप बी में वीर मोहल्ला, एमजी क्लब, सीएचबी और केकेजे को सम्मिलित किया गया है।
---------
Published on:
14 Apr 2023 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
