
जबरन शादी कर जेवर-रुपए लेकर भागी, अब दस लाख देने की धमकी
जोधपुर.
प्रेमजाल में फंसने के बाद जबरन शादी करने वाली एक युवती बीजेएस कॉलोनी स्थित मकान से सोने की चेन व 75 हजार रुपए लेकर गायब होकर अब दस लाख रुपए और देने का दबाव डाल रही है। रुपए न देने पर युवती ने बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकियां भी दी है।
महामंदिर पुलिस के अनुसार मूलत: खारिया खंगार हाल आरटीओ के पीछे किराए पर रहने वाले युवक ने आर्य समाज में शादी करने वाली पत्नी के खिलाफ कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज कराया। आरोप है कि सिनेमा हॉल में साथ-साथ काम करने के दौरान उसकी पहचान युवती से हुई थी। दोस्ती होने पर युवती ने उसके खिलाफ बलात्कार का झूठा मामला दर्ज कराया था। उदयमंदिर थाना पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया था। इसके बाद युवती के दबाव डालने पर उसने गत वर्ष २८ दिसम्बर को आर्य समाज में शादी कर ली थी और बीजेएस में किराए के कमरे में रहने लगे थे। गत ९ फरवरी को युवती सोने की चेन, ७५ हजार रुपए व मोबइल लेकर गायब हो गई थी। इसका पता लगने पर पीडि़त ने उससे सम्पर्क किया तो युवती ने लौटाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद वह युवक, उसके घरवालों और मित्र तक को फोन कर दस लाख रुपए देने का दबाव डालने लगी थी। एेसा न करने पर उसने बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकियां भी दी।
Published on:
11 Sept 2020 06:33 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
