25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुम्बई में जोधपुर के व्यक्ति से 1.42 करोड़ की विदेशी मुद्रा जब्त

- डीआरआइ की मुम्बई एयरपोर्ट पर कार्रवाई- जोधपुर से दुबई भेजी जा रही थी विदेशी मुद्रा, जोधपुर के दो व्यक्ति गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
मुम्बई में जोधपुर के व्यक्ति से 1.42 करोड़ की विदेशी मुद्रा जब्त

मुम्बई में जोधपुर के व्यक्ति से 1.42 करोड़ की विदेशी मुद्रा जब्त

मुम्बई में जोधपुर के व्यक्ति से 1.42 करोड़ की विदेशी मुद्रा जब्त
- डीआरआइ की मुम्बई एयरपोर्ट पर कार्रवाई
- जोधपुर से दुबई भेजी जा रही थी विदेशी मुद्रा, जोधपुर के दो व्यक्ति गिरफ्तार
जोधपुर.
डिपोर्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) ने मुम्बई हवाई अड्डे पर एक यात्री के बैग से 1.42 करोड़ की विदेशी मुद्रा जब्त की है। यूएस डॉलर, यूरो व सऊदी रियाल की यह मुद्रा जोधपुर से दुबई ले जानी थी। जोधपुर के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के अनुसार जोधपुर से दुबई जाने के लिए एक व्यक्ति मुम्बई एयरपोर्ट पहुंचा। डीआरआइ जोधपुर को उसके पास भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा होने की सूचना मिली। गत तीन नवम्बर को इस संबंध में सेन्ट्रल डीआरआइ मुम्बई को अवगत कराया गया। मुम्बई एयरपोर्ट पहुंचने पर डीआरआइ ने जोधपुर निवासी करणसिंह के बैग की तलाशी ली। तब उसके पास 1.42 करोड़ की विदेशी मुद्रा मिली। बैग में 1.32 लाख यूएस डॉलर, 42150 यूरो व 29500 सऊदी रियाल थे। इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर करणसिंह को गिरफ्तार किया गया। विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई।
पूछताछ में सामने आया कि उसे यह बैग जोधपुर में लेखराज उर्फ लक्ष्य मेवाड़ा ने दिया था और दुबई में एक व्यक्ति को सुपुर्द करना था। करणसिंह को उसी दिन मुम्बई से दुबई की उड़ान भरनी थी।
इस बीच, दूसरे दिन लेखराज उर्फ लक्ष्य मुम्बई पहुंचा। इस बारे में पता लगा तो डीआरआइ ने उसे भी हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। विदेशी मुद्रा के अवैध लेन-देन के संबंध में दोनों से पूछताछ की जा रही है।