6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश से आने वाले यात्री निजी होटल में होंगे क्वॉरेंटीन, ठहरने वालों को खुद करना होगा भुगतान

'राजस्थान पत्रिका' ने मुद्दा उठाया था इसमें 'क्वारंटीन सेंटर्स दे सकते हैं जोधपुर में होटल इंडस्ट्री को संजीवनी' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किए। होटल इंडस्ट्री की पीड़ा उठ़ाई। जिला प्रशासन ने भी शुक्रवार को आदेश जारी कर इसके लिए दरें तय कर दी। हाई, मीडियम व स्टैंडर्ड तीन श्रेणी में इन होटलों को रखा गया है व दरें भी इसी अनुरूप तय की गई है।

2 min read
Google source verification
foreign tourists will be quarantined at private hotels in jodhpur

विदेश से आने वाले यात्री निजी होटल में होंगे क्वॉरेंटीन, ठहरने वालों को खुद करना होगा भुगतान

अविनाश केवलिया/जोधपुर. विदेशों से भारत आने वाले यात्रियों को 14 दिन के स्टेट क्वारंटीन की व्यवस्था निजी होटल में की जाएगी। इसका भुगतान यहां ठहरने वाले को खुद करना होगा। होटल इंडस्ट्री के लिए यह कुछ हद तक आर्थिक संबल देने वाला काम है। इसके लिए 50 होटल ने रुचि दिखाई थी। जिला प्रशासन ने तीन श्रेणियों में होटलों का वर्गीकरण कर आदेश जारी कर दिए हैं।

'राजस्थान पत्रिका' ने मुद्दा उठाया था इसमें 'क्वारंटीन सेंटर्स दे सकते हैं जोधपुर में होटल इंडस्ट्री को संजीवनी' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किए। होटल इंडस्ट्री की पीड़ा उठ़ाई। जिला प्रशासन ने भी शुक्रवार को आदेश जारी कर इसके लिए दरें तय कर दी। हाई, मीडियम व स्टैंडर्ड तीन श्रेणी में इन होटलों को रखा गया है व दरें भी इसी अनुरूप तय की गई है।

होटल करेंगे यह व्यवस्था
दो समय चाय, नाश्ता, लंच और डिनर की व्यवस्था की जाएगी। निर्धारित मैन्यू के अतिरिक्त ऑर्डर पर राशि अलग से देनी होनी। इसके अलावा पानी की बोतल, सफाई, चाय-कॉफी का सामान भी देना होगा। अन्य जरूरी सुविधाएं भी होटल की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी।

13 फ्लाइट का शेडयूल जारी
जोधाणा होल्टस एवं रेस्टोरेंट सोसायटी के अध्यक्ष जे.एम बूब ने बताया कि राजस्थान के जयपुर में आने वाली 13 फ्लाइटस का शेडयूल जारी हुआ है। इसमें 1887 पैसेंजर आएंगे। जोधपुर के लिए कोई सीधी फ्लाइट का शेडयूल नहीं है। ऐसे में जयपुर से कितने लोग अन्य परिवहन वाहनों से जोधपुर आएंगे यह तय नहीं है।

इस प्रकार है श्रेणी
- हाई श्रेणी में दो होटल है। इसमें एक व्यक्ति के लिए 35 सौ रुपए प्रतिदिन की दर व दो व्यक्तियों के लिए 45 सौ रुपए प्रतिदिन की दर।
- मीडियम श्रेणी प्रथम में 16 होटल है। इसमें एक व्यक्ति प्रतिदिन खर्च 25 सौ रुपए व दो व्यक्तियों के लिए 32 सौ रुपए प्रतिदिन है।
- मीडियम श्रेणी द्वितीय में 7 होटल है। इसमें एक व्यक्ति के लिए 2 हजार रुपए प्रतिदिन व दो व्यक्तियों के लिए 27 सौ रुपए प्रतिदिन है।
- स्टैंडर्ड श्रेणी में 25 होटल है। इसमें एक व्यक्ति के लिए प्रतिदिन 15 सौ रुपए व दो व्यक्तियों के लिए 2 हजार रुपए प्रतिदिन है।