6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

जोधपुर

VIDEO : जोधपुर फिर हुआ शर्मसार, विदेशी पर्यटक महिला के साथ बदमाशों ने कर डाली ये करतूत!

महिला पर्यटक गुरुवार को थाने पहुंची और अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

Google source verification

जोधपुर . शहर के भीतर तूरजी का झालरा के पास बुधवार रात खाना खाने के बाद पैदल ही गेस्ट हाउस लौट रही ब्रिटिश महिला पर्यटक से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने टक्कर मारी और छेड़छाड़ कर भाग गए। दूतावास में जानकारी देने के बाद महिला पर्यटक ने गुरुवार को सदर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थानाधिकारी इन्द्र सिंह ने बताया कि लंदन की महिला पर्यटक घूमने के लिए जोधपुर आई हुई है। वो शहर के भीतर गेस्ट हाउस में रुकी हुई है। जो बुधवार रात एक अन्य गेस्ट हाउस में खाना खाने के बाद पैदल ही गेस्ट हाउस लौट रही थी।

 

तूरजी का झालरा के पास पहुंचने पर सामने से मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और बाइक से हल्की टक्कर मारी। फिर एक युवक ने महिला पर्यटक से छेड़छाड़ भी की फिर दोनों भाग गए। घबराई महिला गेस्ट हाउस पहुंची। उसने दिल्ली स्थित ब्रिटिश दूतावास बात करके मामले से अवगत करवाया। जहां से एफआईआर दर्ज करवाने का आग्रह किया गया। तब महिला पर्यटक गुरुवार को थाने पहुंची और अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से युवकों की पहचान के प्रयास कर रही है।