12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विद्यार्थियों ने पूरी की एमबीएम कॉलेज की बीमा राशि, अब एआईसीटीई में रखेगा अपना पक्ष

उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त सचिव के अलावा कॉलेज के डीन और एक एचओडी दिल्ली रवाना  

2 min read
Google source verification
no admission in MBM engineering college

admission in MBM engineering college, engineering colleges in jodhpur, higher education in jodhpur, jnvu, jodhpur news, mbm engineering college

जोधपुर . जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज शुक्रवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद कार्यालय में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में सेशन बरकरार रखने के लिए अपना पक्ष रखेगा। कॉलेज ने एआईसीटीई से बताई गई सभी कमियां पूरी कर ली हैं। कॉलेज के डीन प्रोफेसर एसएस मेहता, कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश भदादा के साथ उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त सचिव पुष्पा सत्यानी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। कॉलेज प्रशासन को उम्मीद है कि सारी कमियों को पूरा करने के बाद एआईसीटीई नए शैक्षणिक सत्र में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री में प्रवेश को हरी झंडी दिखा देगा। उच्च शिक्षा विभाग की संयुक्त सचिव पुष्पा गुरुवार को जोधपुर पहुंचीं। उन्होंने एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। संयुक्त सचिव ने सारे दस्तावेज और प्रमाण पत्र चेक किए। इसके बाद वे शाम 7 बजे जयपुर रवाना हो गई, जहां से वे सीधे दिल्ली पहुंचेंगी। प्रो. मेहता और प्रो. भदादा रात को दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

विवि से नहीं लिया बीमा का पैसा, यूं दूर कर रहे कमियां

- इमारत और उपकरणों का बीमा: एआईसीटीई ने कॉलेज में 13 कमियां गिनाई थी। इसमें कॉलेज की इमारत और उपकरणों का बीमा भी शामिल था। कॉलेज प्रशासन की ओर से बीमा के लिए बजट की दिक्कत होने पर कॉलेज के 1985 बैच के छात्रों ने बीमा करवाने फैसला किया। प्रो. राजेश भदादा इसी बैच के हैं। बैच ने 30 करोड़ का भवन, 10 करोड़ के उपकरण सहित आगजनी चोरी और प्राकृतिक घटनाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए बीमा करवाया है। बीमा दस्तावेज साथ में ले लिए गए हैं।

- प्रयोगशाला उपकरण :प्रयोगशाला में दो-तीन साल में करीब पांच करोड़ रुपए के उपकरण खरीदे गए थे। वे दस्तावेज भी साथ में ले लिए गए हैं। कॉलेज में मोटर और जनरेटर जैसे कुछ प्रयोगशाला के उपकरण पुराने जरूर हैं, जो उस समय रूस और इंग्लैंड से आयात किए गए थे। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह उपकरण 200 साल तक ऐसे ही चलेंगे। ऐसे में उनकी भी अंडरटेकिंग एआईसीटीई को दे दी जाएगी।

- राष्ट्रीय जर्नल: एसआईसीटीई ने कॉलेज में राष्ट्रीय जर्नल की कमी बताई थी। एआईसीटीई ने 203 जनरल खरीदने के लिए कहा। कॉलेज में विभिन्न प्रकाशकों को ऑर्डर देकर 215 जनरल खरीद लिए हैं उनकी खरीद आर्डर साथ में लिए गए हैं।

- तकनीशियन : कॉलेज की 100 प्रयोगशालाओं में केवल 33 तकनीशियनों की कमी पूरी करने के लिए प्रशासन हाल ही में विश्वविद्यालय की ओर से निकाली गई तकनीशियनों की भर्ती का विज्ञापन दिखाएगा।

- फायर सेफ्टी : कॉलेज ने फ ायर सेफ्टी की कमी पूरी करने के लिए सभी विभागों में करीब 80 से 100 अग्निशामक यंत्र खरीदकर लगाए हैं।

- मरम्मत : कॉलेज की मरम्मत से संबंधित कार्य वर्तमान में चल रहा है। कई कक्षा और लैक्चर थिएटर के फोटोग्राफ रिकॉर्ड में साथ में लिए गए हैं। वह एआईसीटीई को दिखा दिए जाएंगे।

- अन्य : ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट, स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट, भू उपयोग प्रमाण पत्र सहित सभी कमियां पूरी कर ली गई हैं।