
शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर.
खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने शादी करने का झांसा देकर लाखों रुपए व आभूषण ऐंठने वाली मेरठ की गैंग के चार जनों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इनमें मां-पुत्री और एक मध्यस्थ भी शामिल है।
थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी दीवानसिंह पुत्र समरू वर्मा, किरण पत्नी अमित शर्मा, आकांक्षा पुत्री अमित शर्मा और सिवांची गेट में धर्मपुरा निवासी शांति पत्नी बंकटलाल उर्फ मूलचंद माहेश्वरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से ठगी के लाखों के सोने-चांदी के आभूषण बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मां-पुत्री को मेरठ से पकड़ा
बाड़मेर में बायतु चिमनजी निवासी अभिताब ने खाण्डा फलसा थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी। मेरठ निवासी दीवान ने अच्छे घर की युवती से अभिताब की शादी कराने का झांसा दिया था। उसकी बातों में आकर वह शादी को तैयार हो गया था। शादी के दस दिन बाद ही दुल्हन आकांक्षा लाखों रुपए व आभूषण लेकर गायब हो गई थी। एएसआइ हीरालाल, हेड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल रामगोपाल, सुरेश व राजाराम की टीम बनाकर तलाश में मेरठ भेजी गई, जहां से मां व पुत्री सहित तीनों को पकड़कर लाया गया। एक अन्य को जोधपुर में पकड़ा गया।
Published on:
23 Oct 2021 12:48 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
