6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक विस्थापित चार बच्चों की खान में भरे पानी में डूबने से मौत

- कालीबेरी में पत्थर की खान में भरे पानी में नहाने उतरे थे चारों बच्चे - गोताखोरों की मदद से निकाले जा सके चारों लड़कों के शवपाक विस्थापित चार बच्चे खान में भरे पानी में डूबे, चारों की मौत

less than 1 minute read
Google source verification
jodhpur_accident.jpg

जोधपुर. सूरसागर थानान्तर्गत कालीबेरी क्षेत्र में पत्थर की एक खान में भरे पानी में पाक विस्थापित चार बच्चे डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मंगलवार सुबह चारों के शव बाहर निकलवाए और मोर्चरी भिजवाए।

थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि मूलत: पाकिस्तान हाल कालीबेरी निवासी गोपाल पुत्र गोविंद भील व उसका भाई टीकम और युवराज पुत्र रमेश भील व उसका भाई पूनमचंद पास ही पत्थर की खान में भरे पानी में नहाने गए थे, जहां सात-आठ फुट गहरा पानी जमा था। नहाने के दौरान चारों बच्चे पानी में डूब गए। घरवालों ने सुबह पुलिस को सूचना दी।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की टीम बुलाई। एक-डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद एक-एक कर चारों बच्चों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। परिजन से पहचान के बाद चारों शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी भेजे गए। मृतकों की उम्र आठ से 12 साल के बीच बताई जाती है।

परिजन गए हुए थे शादी में, लौटने पर पता लगा
पुलिस का कहना है कि पाक विस्थापित गोविंद व रमेश भील अपनी पत्नियों के साथ सोमवार को परिचित की शादी में शामिल होने के लिए मथानिया क्षेत्र गए थे। बच्चे घर पर ही थे। इस दौरान संभवत: चारों बच्चे सोमवार को नहाने के लिए पास ही पत्थर की खान में भरे पानी में चले गए होंगे।

सात-आठ फुट पानी भरा होने से चारों डूब गए। माता-पिता शादी से मंगलवार सुबह लौटे तो बच्चों को गायब पाया। तलाश करने पर पत्थर की खान के पास कपड़े मिलने से डूबने का अंदेशा हुआ था। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी।