
25 हजार रुपए चोरी की आरोपी चार महिलाएं गिरफ्तार
जोधपुर. उदयमंदिर थाना पुलिस ने जैसलमेर के नाचना से जोधपुर आने के बाद नई सडक़ पर खरीदारी के दौरान महिला के बैग से पच्चीस हजार रुपए चोरी करने के आरोप में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि नाचना में सत्याया निवासी इन्द्र कंवर पत्नी दुर्जसिंह गत ११ जनवरी को बस से जोधपुर आई थी और फिर सिटी बस में नई सडक़ पहुंची, जहां से वो खरीदारी करने के लिए बाजार चली गईं। इस बीच बाजार में भीड़-भाड़ में महिला के बैग से २५ हजार रुपए चुरा लिए गए थे। एक दुकानदार को भुगतान करने के लिए महिला पर्स से रुपए निकालने लगी तो पच्चीस हजार रुपए गायब होने का पता लगा। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो कुछ महिलाओं की हरकत का पता लगा। फुटेज से महिलाओं की तलाश शुरू की गई और एएसआइ जमशेद खान, हेड कांस्टेबल भगाराम, स्वरूपचंद, कांस्टेबल विनोद, अभयसिंह व सुशीला ने संदेह के आधार पर कुछ महिलाओं को पकड़ा गया। वारदात स्वीकारने पर गुजरात के भावनगर जिले में पालीताणा के भीलवास निवासी मंजू पत्नी विनोद गुजराती, किरण पत्नी राजेश, मोनपरिया ज्योति पत्नी दिनेश और गीता पत्नी नरेन्द्र गुजराती को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चोरी के २५ हजार रुपए बरामद किए गए।
Published on:
15 Jan 2021 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
