28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Fraud : लोन का झांसा, ब्लैकमेलिंग, वसूली और चाइना जा रहा रुपया

- चण्डीगढ़ में 35 सौ रुपए लोन देकर ब्लैकमेलिंग करने वाले तीन युवक जोधपुर में पकड़े

Google source verification

जोधपुर।
पुलिस कमिश्नरेट (Police commissionerate) की जिला विशेष टीम (डीएसटी पूर्व) (DST) ने चण्डीगढ़ (Chandigarh) में लोन ऐप के मार्फत ब्लैकमेलिंग कर 35 सौ रुपए वसूलने में तीन युवकों को बुधवार को जोधपुर में पकड़ (Three fraud accused of Chandigarh caught in Jodhpur) लिया। पुलिस का कहना है कि गिरोह का सरगना चीन का है और ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) से ऐंठी जाने वाली राशि हवाला के जरिए चाइना भेजी जा रही थी।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन (IPS Dr Amrita Duhan) ने बताया कि गत तीन सितम्बर को चण्डीगढ़ निवासी अरविंद कुमार के मोबाइल में इंस्टेंट लोन ऐप से एक एसएमएस मिला था। जिसमें एक लिंक भी था। लिंक एक्सेस करने पर 35 सौ रुपए लोन राशि इंगित हुई थी। उसे यह लोन राशि नहीं जरूरत थी। चूंकि लोन एन इंस्टॉल कर लिया था।इसलिए मोबाइल की गैलरी व सम्पर्क सूची ठग ने हथिया ली थी। वे परिवार के लोगों के फोटो को मोर्फ कर न्यूड कर वायरल करने की धमकियां देने लगे। उन्होंने धमकाया कि यह फोटो वो उनके परिचितों को भेजकर बदनाम कर देंगे। डरा-धमकाकर उससे पैंतीस सौ रुपए वसूल लिए गए।
चण्डीगढ़ की साइबर क्राइम यूनिट ने धोखाधड़ी और डरा-धमकाकर अवैध वसूली का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिस बैंक खाते में राशि जमा हुई थी वो जोधपुर की बैंक का निकला। खाता धारक के जोधपुर में होने का पता लगा।
चण्डीगढ़ पुलिस जोधपुर पहुंची और मदद के लिए जाब्ता मांगा। डीएसटी प्रभारी एसआइ दिनेश डांगी के नेतृत्व में पुलिस ने तलाश शुरू की और बनाड़ गांव में जाटों का बास निवासी प्रोपर्टी डीलर अशोक कुमार पुत्र पीराराम जाट, मूलत: यूपी में बहरियाबाद हाल बनाड़ में मूंजासर निवासी शशिकांत पुत्र हंसराज यादव और कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी नर्स को पकड़ा। पूछताछ में अभी कोई भूमिका सामने न आने पर नर्स को छोड़ा गया है। चण्डीगढ़ पुलिस के एसआइ परमिन्दरसिंह व टीम अन्य दोनों को पकड़ कर ले गई।
खाते में मिले साढ़े चार लाख रुपए
पकड़ में आने वाला अशोक प्रोपर्टी डीलर और चंद्र सागर निजी नर्सिंग कॉलेज में नर्स है। आरोपियों ने पीएनबी बैंक में लाइफ इंडिया 0010 प्राइवेट लिमिटेड नामक कॉरपोरेट खाता खुलवाया था। फिर छोटी-छोटी राशि यानि पांच-पांच हजार रुपए के लोन दिलाने का झांसा देकर इंस्टेंट लोन ऐप डाउनलोड कराकर ब्लैकमेल कर खातों में रुपए जमा करवाते हैं। आरोपियों के दो निजी बैंक में भी खाते मिले हैं। जिनमें साढ़े चार लाख रुपए हैं। इन्हें सीज कराया गया है। पकड़े जाने के बाद भी बीस लोग लोन के लिए आरोपियों को कॉल कर रहे थे।
पारिवारिक सदस्यों के न्यूड फोटो बना ब्लैकमेलिंग
लोन ऐन डाउनलोड करते ही मोबाइल के गैलरी व सम्पर्क सूची ठगों के पास चली जाती है। परिवार के किसी सदस्य की फोटो को मोर्ब कर न्यूड या अश्लील बना देते हैं। फिर उन्हें सम्पर्क सूची वालों को भेजने की धमकियां देकर ब्लैकमेल करने लग जाते हैं।
58 लोगों ने की आत्महत्या
पुलिस का कहना है कि लोन ऐप के जरिए धोखाधड़ी करने वाली गैंग का सरगना चीनी है। देश में सक्रिय गिरोह के लोगों को सिर्फ कमीशन मिलता है। ठगी की राशि हवाला के जरिए चीन तक पहुंचती है। देशभर में धोखाधड़ी का शिकार होने वाले 58 लोग आत्महत्या कर चुके हैं।चण्डीगढ़ पुलिस बीस दिन में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार व एनसीआर से 25 जनों को पकड़ चुकी है।