26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

निशुल्क यात्रा का लाभ लेने रोडवेज में दिखा महिलाओं का हुजूम

बस संचालकों व यात्रियों की यह लापरवाही जान पर भारी भी पड़ सकती है।

Google source verification

जोधपुर. प्रत्येक वर्ष की तरह रोडवेज की ओर से इस साल भी बहनों के लिए यात्रा निशुल्क रखी गई हैं। ऐसे में अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए शनिवार देर शाम से ही महिलाओं का हुजूम बस स्टैंड पर देखने को मिल रहा है। रविवार सुबह भी यह नजारा देखा गया। भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है। अपने हाथ की कलाइयों पर बहना का प्यार बंधवाने के लिए शनिवार को लोग बसों इत्यादि साधनों से अपने गंतव्य की ओर बढ़े चले जा रहे हैं। वहीं अपने घर पहुंचने की जल्दबाजी में लोग खतरा भी मोल ले रहे हैं। कई निजी बसें इतनी ओवरलोड भरी हुई थी कि बसों में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। बस संचालक भी कोई मौका नहीं गंवाना चाहते थे। चंद रुपयों के लालच में बस संचालक वाहनों में यात्रियों को ठूंस ठूंसकर भरने से भी गुरेज नहीं कर रहे थे। बस संचालकों व यात्रियों की यह लापरवाही जान पर भारी भी पड़ सकती है। video credit : SK Munna