25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण गर्मी में यात्रियों के हलक तर करने जुटते है स्वयंसेवक

फलोदी. भीषण गर्मी के दौरान रेल में यात्रा कर रहे यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध करवाने के लिए फलोदी के जागरूक लोगों ने पहल की है तथा फलोदी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोजाना यात्रियों को करीब 15 सौ लीटर पानी पिलाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
भीषण गर्मी में यात्रियों के हलक तर करने जुटते है स्वयंसेवक

भीषण गर्मी में यात्रियों के हलक तर करने जुटते है स्वयंसेवक

यहां रेल के प्रत्येक कोच बाहर स्वयंसेवक आरओ पानी का कैम्पर लेकर खड़े रहते है तथा यात्रियों के हलक तर कर रहे हैं। यहां बड़ी संख्या में स्वयंसेवक अपना समय निकालकर सेवा के लिए पंहुचते है। बताया गया कि यहां प्रतिदिन आने वाली यात्री रेलगाडि़यों के यात्रियों के लिए करीब ४० स्वयंसेवक नियमित सेवाएं दे रहे है तथा रोजाना करीब १५ सौ लीटर पानी की खपत होती है। साथ ही जैसलमेर-बांद्रा, उधमपुर एक्सप्रेस के आने पर यह खपत बढ़ जाती है। यहां राजा व्यास मेमोरियल ट्रस्ट, स्माइल फलोदी, जेआरडी ग्रुप, राजपुरोहित छात्रावास, संकल्प कोचिंग सेंटर, रक्षक नशा मुक्ति केन्द्र, दूसरा दशक सहित के स्वयंसेवक व शहर के जागरूक लोगों के साथ महिलाएं भी सेवाएं दे रही है। यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था जनसहयोग से की जा रही है। वाट्सएप्प गु्रप में रोजाना बनती है टीम- अलग-अलग समय पर रेलगाडि़यों के स्टेशन पर आने के दौरान यात्रियों को शीतल पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए लोगों ने वाट्सएप्प गु्रप बना रखा है। रेल के आने से पूर्व गु्रप में स्वयंसेवक चर्चा करके टीम बना लेते है तथा टेक्सी से कैंपर पंहुचते है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग