
भीषण गर्मी में यात्रियों के हलक तर करने जुटते है स्वयंसेवक
यहां रेल के प्रत्येक कोच बाहर स्वयंसेवक आरओ पानी का कैम्पर लेकर खड़े रहते है तथा यात्रियों के हलक तर कर रहे हैं। यहां बड़ी संख्या में स्वयंसेवक अपना समय निकालकर सेवा के लिए पंहुचते है। बताया गया कि यहां प्रतिदिन आने वाली यात्री रेलगाडि़यों के यात्रियों के लिए करीब ४० स्वयंसेवक नियमित सेवाएं दे रहे है तथा रोजाना करीब १५ सौ लीटर पानी की खपत होती है। साथ ही जैसलमेर-बांद्रा, उधमपुर एक्सप्रेस के आने पर यह खपत बढ़ जाती है। यहां राजा व्यास मेमोरियल ट्रस्ट, स्माइल फलोदी, जेआरडी ग्रुप, राजपुरोहित छात्रावास, संकल्प कोचिंग सेंटर, रक्षक नशा मुक्ति केन्द्र, दूसरा दशक सहित के स्वयंसेवक व शहर के जागरूक लोगों के साथ महिलाएं भी सेवाएं दे रही है। यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था जनसहयोग से की जा रही है। वाट्सएप्प गु्रप में रोजाना बनती है टीम- अलग-अलग समय पर रेलगाडि़यों के स्टेशन पर आने के दौरान यात्रियों को शीतल पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए लोगों ने वाट्सएप्प गु्रप बना रखा है। रेल के आने से पूर्व गु्रप में स्वयंसेवक चर्चा करके टीम बना लेते है तथा टेक्सी से कैंपर पंहुचते है।
Published on:
26 May 2019 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
