6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से 58 लाख लोगों को फ्री में गेहूं-चना, प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा 2 महीने का 10 किलो गेहूं और 2 किलो चना

लोक डाउन के दौरान नौकरी गंवाने के बाद घर लौटे प्रवासियों व गैर खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों को आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत शुक्रवार से राशन की दुकान से 2 महीने का 10 किलो गेहूं और 2 किलो साबुत चना मुफ्त दिया जाएगा। प्रदेश में ऐसे 58 लाख व्यक्ति हैं।

2 min read
Google source verification
wheat

wheat

gajendra singh dahiya/जोधपुर. लोक डाउन के दौरान नौकरी गंवाने के बाद घर लौटे प्रवासियों व गैर खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों को आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत शुक्रवार से राशन की दुकान से 2 महीने का 10 किलो गेहूं और 2 किलो साबुत चना मुफ्त दिया जाएगा। प्रदेश में ऐसे 58 लाख व्यक्ति हैं।

तीन दिन चलने वाले वितरण के लिए राशन की दुकान पर 2 सरकारी कर्मचारी और बीएलओ लगाए गए हैं। ये लोग आधार कार्ड अथवा जन आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज कर ऐसे लोगों को गेहूं वितरित करेंगे। राशन की दुकान पर शेष बचा गेहूं और चना मिड डे मील के लिए स्कूलों में भेज दिया जाएगा।

केंद्र ने माना 44 लाख, राज्य देगा 58 लाख को
केंद्र ने राजस्थान के लिए गैर खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों की संख्या 44.60 लाख तय की है, लेकिन राज्य सरकार ने ई-मित्र व अन्य ऐप के जरिए 58 लाख लोगों को पंजीबद्ध किया है। केंद्र ने प्रदेश को 4.43 लाख क्विंटल गेहूं आवंटित किया है। शेष 242877 क्विंटल गेहूं राज्य सरकार एफसीआई से 21 रुपये प्रति किलो में खरीद रही है। इसी तरह केंद्र ने साबुत चने का आवंटन 22366 क्विंटल किया है। राज्य सरकार बाकी 17342 क्विंटल चना नेफेड से 44.50 प्रति किलो की दर से खरीद रही है। जोधपुर जिले में 92403 परिवार यानी 349373 सदस्य पंजीकृत हुए हैं। इनको करीब 39 हज़ार क्विंटल गेहूं और 9130 क्विंटल साबुत चना दिया जाएगा।

तीन दिन में वितरण मुश्किल
राज्य सरकार ने वितरण की तारीख 12, 13 और 14 जून रखी है जबकि गेहूं और चने की आपूर्ति पूरी नहीं हुई है। जोधपुर ने केंद्र से आवंटित गेहूं उठा लिया गया है, लेकिन बजट के अभाव में अब तक गेहूं एफसीआई से लेना है। इसके लिए ढाई करोड़ रुपए एफसीआई में जमा करवाने पड़ेगे। चना भी केवल ढाई सौ क्विंटल ही आया है।