20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

दोस्तों को बुलाया था गांव, हत्या के बाद आइसक्रीम खाकर बस से भागा

- गाली गलौच के साथ अन्य कारणों की जांच में जुटी पुलिस

Google source verification

जोधपुर।
ओसियां थानान्तर्गत चेराई गांव में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित चार जनों को पकड़ा है। मुख्य आरोपी व एक अन्य अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं। अब तक की जांच में सामने आया कि आपसी रंजिश व विवाद के बाद मुख्य आरोपी ने जोधपुर से दोस्तों को गांव बुलाया था और फिर चेराई जाकर हत्या की थी। ग्रामीणों का आरोप है कि हत्या के बाद आरोपी ने कस्बे के बाजार में दुकान से आइसक्रीम खरीदकर खाई थी और फिर बस से जोधपुर भागा था।
पुलिस ने बताया कि एकलखोरी निवासी सुरेश बिश्नोई व उसके साथी ने गत 22 मई को चेराई में पत्थर कटर मशीन प्लांट पर प्रेम सिंह व प्रेमाराम से गाली-गलौच की थी। दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। परिजन ने मामला शांत कराया था, लेकिन सुरेश ने अपने दोस्तों को फोन कर गांव बुलाया था। रमजान का हत्था निवासी मोहित खटीक, चिरढाणी निवासी मदन बिश्नोई, खारिया ढढेसरी निवासी अनिल जाट, तिलवासनी निवासी विष्णु व नाबालिग अलग-अलग बाइक से एकलखोरी पहुंचे थे, जहां से दो बाइक पर सुरेश के साथ सभी बुधवार शाम चेराई में पत्थर कटर मशीन प्लांट पहुंचे थे और मारपीट शुरू कर दी थी। प्रेमसिंह व शिवपाल सिंह भाग गए थे और श्याम पर हमला कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी।
मित्रता में शामिल हुए या रुपए के लालच में
ग्रामीणों का आरोप है कि हमलावरों के पास सरिए, लगिए व एक पिस्तौल भी थी। पकड़ में आए चारों आरोपियों ने फिलहाल मित्रता के नाते सुरेश के साथ प्लांट पर जाना स्वीकार किया है। इसके बावजूद पुलिस रुपए के बदले हत्याकाण्ड में शामिल होने के संबंध में भी जांच कर रही है। एसपी यादव का कहना है कि फिलहाल आरोपियों के दोस्ती के नाते सुरेश के साथ होने की बात सामने आई है। अन्य पहलू पर भी जांच कर रहे हैं।