
हर एक फ्रेंड...जरूरी होता है...
जोधपुर. दोस्ती का रिश्ता बड़ा ही अनोखा और प्यारा होता है। ४ अगस्त को फ्रैंडशिप डे है, पिछले कई दिनों से यंगस्टर्स इसे लेकर उत्साहित हैं। दोस्ती आम है लेकिन एे दोस्त, दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से। मशहूर शाइर हफीज होशियारपुरी का यह शेर दोस्ती और दोस्तों पर सटीक बैठता है। एक और शाइर ने कहा है-बरसों की दोस्ती भी ताल्लुक न बन सकी,दोनों के दरम्यान बड़ा रखरखाव था। दोस्ती का मतलब है एक खुशनुमा एहसास और टाइमलैस फ्रेंडशिप। एक ऐसा पवित्र रिश्ता जिसके सामने सारे रिश्ते-नाते छोटे पड़ जाते हैं। एक ऐसा रिश्ता जिसमें ना कोई जात-पांत का बंधन है, ना कोई धर्म का बंटवारा और ना ही कोई ऊंच-नीच की गहराई। एक ऐसा रिश्ता जो कहने को तो खून का रिश्ता नहीं होता लेकिन खून के रिश्ते से भी बढ़ा होता है। वैसे, तो हमारी जिंदगी में सभी की अहमियत होती है लेकिन एक दोस्त की जगह कोई नहीं ले सकता है। हां, मगर वक्त के साथ इस रिश्ते को निभाने के तरीके में भी कई परिवर्तन आते हैं, लेकिन कोई भी बदलाव इस रिश्ते की गहराई को प्रभावित नहीं कर पाता।
इसलिए मनाया जाने लगा फ्रैंडशिप डे
दोस्तों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने के उद्देश्य से अमरीकी कांग्रेस ने सन 1935 में फ्रैंडशिप डे मनाने की घोषणा कर दी थी। अमरीकी कांग्रेस के इस घोषणा के बाद हर राष्ट्र में अलग-अलग दिन फ्रैंडशिप डे मनाया जाने लगा। भारत में यह वर्ष अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है। लेकिन, वर्ष 2011 से संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस दिन को एकरूपता देने और पहले से अधिक हर्षोल्लास से मनाने के उद्देश्य से 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय फ्रैंडशिप डे घोषित कर दिया है।
तरह-तरह के गिफ्ट
फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को आखिर क्या दें, जिससे वे उनका दिल जीत सकें और अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकें। इसके लिए मार्केट में तरह-तरह के गिफ्ट की बहार है।
फोटो प्रिंट्स
आप अपने फ्रेंड के साथ खुद को फोटो प्रिंट करवा करवाकर गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें फोटो टी-शर्ट, डायरी कवर, कप व स्टैंड घड़ी वगैरह अच्छे गिफ्ट होंगे।
एक्सेसरीज व ज्वेलरी
आप एक खूबसूरत वॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं। वैसे, जूलरी हर किसी की पसंद होती है। आप अपने फ्रेंड को जूलरी भी उपहार में दे सकते हैं। इसमें ब्रेसलेट, ईयररिंग्स, एंकलेट्स व नेकलेस सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। वुडन वर्क, फंकी जूलरी, जूट वगैरह में खरीद सकते हैं। बैंगल्स बैग, केन बैग, लेदर बैग भी गिफ्ट देने के अच्छे ऑप्शंस में से एक हैं।
कार्ड्स व या टेडीज
अगर आप अपने फ्रेंड को बताना चाहते हैं कि आप उनके लिए कितना स्पेशल फील करते हैं , तो आप उन्हें काड्र्स व लेटर्स भी गिफ्ट कर सकते हैं। दरअसल , फ्रेंडशिप डे पर कई गिफ्ट गैलरीज ने काड्र्स व लेटर्स डिजाइन किए हैं। इन पर बहुत सुंदर फोटो व थॉट्स लिखे हुए हैं।
फ्रेंडशिप फूड
इन दिनों बाजार में फ्रेंडशिप फूड भी आपको खूब मिल जाएगा। इसमें चॉकलेट केक, स्ट्राबेरी, ब्लैकफॉरेस्ट और पाइनएपल में ढेर सारी वैराइटीज हैं। बाजार में फ्रेंडशिप कैंडीज भी खूब बिक रही हैं।
रात के 12 बजे से शुरू मैसेज
फ्रेंडशिप डे पर भी मैसेज का खूब आदान-प्रदान होता है। रात को 12 बजे से यह क्रम शुरू हो जाता है। सोशल मीडिया में इसे लेकर मैसेज भरे पड़े हैं।
Published on:
03 Aug 2019 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
