23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

आइपीएस से कांस्टेबल तक गुलाल-अबीर से सराबोर, कमिश्नर-आइजी को कंधे पर उठाकर नाचे

- दो दिन कानून व्यवस्था संभालने के बाद पुलिस ने जमकर मनाई होली, डीजे पर थिरकते रहे अधिकारी व जवान

Google source verification

जोधपुर।
होली पर दो दिन तक सुबह से रात भर तक कानून व्यवस्था बनाए रखने के बाद पुलिस ने मंगलवार को जमकर होली मनाईं। रातानाडा और दईजर स्थित पुलिस लाइन मैदान में आइपीएस अधिकारियों से लेकर कांस्टेबलों ने एक साथ एक-दूसरे का गुलाल अबीर और रंग लगाए। पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह और पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर विकास कुमार को अधिकारियों ने कंधे पर उठाकर डीजे पर नृत्य किए।
रातानाडा पुलिस लाइन मैदान में होली मनाने के लिए जोरदार तैयारियां की गईं। डीजे लगाए गए और जगह-जगह गुलाल अबीर व रंग रखे गए। इतना ही नहीं, बैण्ड वादकों ने भी मधुर धुनें बजाकर जवानों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। डीजे पर मारवाड़ी और फाल्गुन गीत बजाए गए। जिनकी धुनों पर न सिर्फ अधिकारी बल्कि जवान भी खुद को रोक नहीं पाए और सभी ने जमकर एक साथ ठुमके लगाए। पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह, डीसीपी आलोक श्रीवास्तव, राजेश कुमार यादव व शरद चौधरी ने भी जमकर गुलाल अबीर लगाए। जवानों व अधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर होली की शुभकानाएं दी। महिला अधिकारी व सिपाहियों ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाए।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह ने डीजे पर ठुमके लगाए। अन्य अधिकारी व जवानों ने भी उनके साथ नृत्य किया। जोश से लबरेज पुलिस के जवानों ने कमिश्नर को कंधे पर उठा लिया और डीजे पर नृत्य किए। दोपहर बारह-एक बजे तक जमकर रंग व गुलाल अबीर लगाकर रंगों का त्यौहार मनाया गया।
आइजी और एसपी ने लगाए ठुमके
दईजर की ग्रामीण पुलिस लाइन मैदान में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह यादव, एएसपी भोपालसिंह लखावत व जयदेस सिहाग की मौजूदगी में जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने जमकर होली मनाई। एसपी यादव ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। सभी अधिकारियों और जवानों ने एक-दूसरे को गुलाल व अबीर और रंग लगाए। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। इसके बाद सभी अधिकारी व जवान वाहनों से रातानाडा में आइजी विकास कुमार के बंगले पहुंचे, जहां आइजी को गुलाल व अबीर लगाए। अधिकारी व जवानों ने आइजी को भी कंधे पर उठाया और डीजे की धुनों पर ठुमके लगाए।