
G-20: जोधपुर के लिए परीक्षा की घड़ी...एक माह में सूर्यनगरी को है सजना-संवरना
जोधपुर. सूर्यनगरी के लिए जी-20 सम्मेलन (G-20) ऐतिहासिक आयोजन होगा, लेकिन जोधपुर के लिए यह परीक्षा की घड़ी है। ज्यों-ज्यों तिथि निकट आ रही है चुनौतियां बढ़ रही है। एक माह बाद यानी 2-3-4 फरवरी को जोधपुर में होने वाले जी-20 के सम्मेलन पर दुनिया की निगाहें होगी। एक माह के अल्प समय में शहर की सूरत सुधारने की जिला प्रशासन, जेडीए और दोनों नगर निगमों के सामने बड़ी चुनौती है। जोधपुर की यही छवि देश-दुनिया में जाएगी। अब तक तैयारी धीमी थी, अब सक्रियता दिख रही है। सम्मेलन में देश और विदेश से कई हस्तियां शिकरत करेंगी।
नगर निगमों की तैयारी
-अगले एक माह तक शहर में विशेष सफाई अभियान चलेगा।-नगर निगम उत्तर और दक्षिण में सफाईकर्मियों के तीन-तीन ग्रुप बनाए। तीन ग्रुपों में सफाई व्यवस्था बांटी।
-मरम्मत के लिए टेंडर लगाए। 9 जनवरी को टेंडर मैच्योर, 11 को वर्कऑर्डर जारी किए जाएंगे।
-जेडीए, नगर निगम उत्तर और दक्षिण अगले एक माह तक हर सप्ताह रिव्यू बैठक करेंगे।
- पेंटिंग के लिए दीवारें चिह्नित। राजस्थानी पेंटिंग से दीवारें सजाई जाएंगी।
जिला प्रशासन
-जिला कलक्टर की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयाेजित।
-निगमों और जेडीए को सामंस्य से काम करने के निर्देश।
-प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।
-साफ-सफाई, रोशनी, सुरक्षा इत्यादि प्रबंधों के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी तय।
-जिला कलक्टर रोजाना मॉनिटरिंग कर रहे।
जोधपुर विकास प्राधिकरण-मरम्मत योग्य सड़काें का चिह्निकरण किया।
-नगर निगम और जेडीए की जोइंट बैठक में एक-दूसरे की जिम्मेदारी तय की।-चौराहों के सौंदर्यकरण के लिए तैयारी।
-रंग रोगन और पेंटिंग के लिए भी खाका खींचा।-रिपेयरिंग कार्य के लिए टेंडर किए जा रहे।
ये परीक्षा...
-सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं-शहर में जगह-जगह मलबे के ढेर लगे
-घंटाघर, किला रोड इत्यादि पर्यटन स्थलाें के मार्ग क्षतिग्रस्त-कायलाना झील की दशा बदहाल
-माचिया पार्क की सड़क क्षतिग्रस्त-चौराहों पर रंग-रोगन और सौंदर्यकरण का अभाव
-यातायात व्यवस्था सुधारू नहींइसलिए जरूरी...
-विभिन्न देशों से आएंगे प्रतिनिधि-शहर की तीन निजी होटलाें में ठहरेंगे सदस्य
-शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर करेंगे प्रतिनिधि-शहर के विभिन्न स्थलों पर होगी बैठकें
-शहर के किसी भी स्थल पर जा सकते हैं सदस्य
जी-20 सम्मेलन जोधपुर के लिए सौभाग्य है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। शहर में सौंदर्यकरण और विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। इसके लिए जिम्मेदारियां तय की है।
हिमांशु गुप्ता, जिला कलक्टर, जोधपुर
विशेष सफाई अभियान के लिए शेड्यूल तय किया है। वार्डवार टीमें सफाई व्यवस्था दुरुस्त करेंगी। सिविल वर्क इत्यादि के लिए भी टेंडर कर रहे हैं।
अतुल प्रकाश, आयुक्त, नगर निगम उत्तर
जिला प्रशासन और जेडीए के साथ मिलकर तैयारी कर रहे हैं। प्रति सप्ताह रिव्यू कर रहे हैं। सफाई अभियान के लिए विशेष टीमें बनाई है। मरम्मत इत्यादि कार्य भी करवाए जाएंगे।
अरुण पुरोहित, आयुक्त, नगर निगम दक्षिण
Published on:
04 Jan 2023 12:28 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
