26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

जी-20 : पधारो सा…महमानों का मारवाड़ी अंदाज में स्वागत, ढोल-नगाड़े शहनाई से पावणे अभिभूत

2 फरवरी को सम्मेलन का होगा आगाज, 29 देशों के सदस्यों का आवागमन शुरू

Google source verification

जोधपुर. सूर्यनगरी में 2 से 4 फरवरी को होने वाले जी-20 एंप्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप सम्मेलन में शिकरत करने के लिए देसी-विदेशी मेहमानों का मंगलवार से आवागमन शुरू हो गया। अतिथियों का जोधपुर एयरपोर्ट पर पारम्परिक अंदाज में तिलक लगाकर और साफा-माला पहनाकर स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़े और शहनाई वादन के साथ मारवाड़ की संस्कृति और अपनायत देख मेहमान अभिभूत हुए। जिला प्रशासन और स्काउट गाइड ने अगुवानी की। तत्पश्चात उन्हें वाहनों से होटल तक पहुंचाया गया। एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।

तीन दिवसीय सम्मेलन का आगाज 2 फरवरी होगा। इसमें सम्मिलित होने के लिए मंगलवार से अतिथियों का आवागमन शुरू हो गया। कई मेहमान बुधवार को रात तक भी पहुंचेंगे। मंगलवार को कनाडा से दो महिला प्रतिनिधि, सऊदी अरब से दो तथा इंडोनेशिया और भारत से एक-एक डेलीगेटस जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पारम्परिक रूप से अभिवादन किया गया। राजस्थानी पोशाक पहने बालिकाओं ने तिलक लगाया। साफा पहनाकर सत्कार किया गया। बुके भेंट किया गया और राजस्थान सरकार की ओर से एक उपहार भी दिया गया। स्काउट गाइड ने सलामी दी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी आवभगत में रहे। अतिथियों के ठहरने के लिए शहर की तीन अलग-होटलों में व्यवस्था की गई है।

सजा-धजा जोधपुर

विदेशी मेहमानों के स्वागत में पूरा शहर सजधज कर तैयार हो गया है। एयरपोर्ट से लेकर पूरे रास्ते में सजावट की गई है। दीवारों पर राजस्थानी पेंटिंग और होर्डिंग लगाए गए हैं। चौराहों पर अलग-अलग थीम से सजावट की गई है। एयरपोर्ट पर भी जोधपुर के प्रसिद्ध उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है।