6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत पर दिया चौंकाने वाला जवाब, बोले – आने वाले 5 वर्षों में देश का अग्रणी राज्य होगा राजस्थान

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर दौरे पर हैं। अशोक गहलोत पर मीडिया ने गजेंद्र सिंह शेखावत से एक सवाल पूछा। जवाब सुनकर सबकी बोलती बंद हो गई। इसके साथ ही राजस्थान को लेकर कहीं बड़ी बात।

less than 1 minute read
Google source verification
gajendra_shekhawat.jpg

Gajendra Singh Shekhawat

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर दौरे पर हैं। अशोक गहलोत पर मीडिया ने गजेंद्र सिंह शेखावत से एक सवाल पूछा। जवाब सुनकर सबकी बोलती बंद हो गई। इसके साथ ही राजस्थान को लेकर कहीं बड़ी बात। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है, भाजपा की डबल इंजन सरकार के तहत राज्य विकास और प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। आने वाले पांच वर्षों में राजस्थान हर मामले में देश का अग्रणी राज्य होगा। मीडिया के एक सवाल के जवाब में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हुई मुलाकात एक अनौपचारिक मुलाकात थी। जब तीन नेता एक साथ बैठते हैं तो चर्चा तो होती ही है। उनकी और मेरी आइडियोलॉजी अलग-अलग है। हम एक ही प्रदेश के नेता हैं, साथ बैठ सकते हैं, इसमें कुछ नया नहीं है। मुझे गहलोत जी से बहुत सी जादूगरी सीखनी है। वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और काफी अनुभवी हैं।

प्रत्येक नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी समझे

भारत विकसित यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, देश की ढाई लाख पंचायतों तक यह यात्रा जाएगी। देश का प्रत्येक नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी समझे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर मौजूद व्यक्ति को मिले।

यह भी पढ़ें - Good News : नए साल में 3578 को मिलेगी सरकारी नौकरी, बस करना होगा यह काम

यह भी पढ़ें - Big News : शिक्षा निदेशालय ने रद्द किए डेपुटेशन, शिक्षक-कंप्यूटर अनुदेशक होंगे रिलीव, मची खलबली