जोधपुर

अन्नपूर्णा फूड पैकेट को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने शेयर किया ऐसा VIDEO, आप भी हो जाएंगे हैरान

जोधपुर में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में शेखावत ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो देखे हैं। अगर यह वीडियो हकीकत है, जैसा सामान्यत: उनको देखने पर लगता भी है तो निश्चित रूप से स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है

less than 1 minute read
Aug 19, 2023

जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को घेरा। शेखावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर कहा कि गहलोतजी, जिसे जनता को बांट रहे हो, उसे खुद भी खा कर बताओ। राजस्थान सरकार की अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की सामग्री गहलोत जी के कामकाज की तरह गुणवत्ताविहीन है।

अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में शेखावत ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो देखे हैं। अगर यह वीडियो हकीकत है, जैसा सामान्यत: उनको देखने पर लगता भी है तो निश्चित रूप से स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि सरकार वोट बटोरने के लालच में भ्रष्टाचार तो कर ही रही है, साथ ही लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ कर रही है। सरकार लोगों के जीवन को संकट में डालने का काम कर रही है। शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता सरकार के भ्रष्टाचार को बेनकाब करने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं।

चुनावी शिगूफा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओबीसी आरक्षण की सीमा बढ़ाने की घोषणा से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओबीसी आरक्षण की सीमा बढ़ाने की घोषणा चुनावी शिगूफा मात्र है। शेखावत ने कहा कि मेरा प्रश्न है कि गहलोत यदि आरक्षण देना चाहते थे, जिसकी अगर आवश्यकता महसूस करते हैं तो उनको अपनी सरकार के शुरुआती काल में इसे करना चाहिए था, ताकि अब तक उनका मिशन पूरा हो जाता।

Updated on:
19 Aug 2023 01:41 pm
Published on:
19 Aug 2023 01:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर